33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Nagpur Violence Video : औरंगजेब की कब्र पर बवाल, नागपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू

Nagpur Violence : औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर बवाल के बाद नागपुर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. शिवाजी महाराज की मूर्ति के पास प्रदर्शनकारी पहुंचे जिसके बाद तनाव पैदा हो गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Nagpur Violence : औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर तनाव के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत नागपुर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. महाराष्ट्र पुलिस की एक आधिकारिक अधिसूचना में इस संबंध में जानकारी दी गई है. नागपुर पुलिस आयुक्त रविन्द्र कुमार सिंघल द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे. कर्फ्यू कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर पुलिस थाना सीमाओं पर लागू किया गया है.

शिवाजी महाराज की मूर्ति के पास प्रदर्शनकारी पहुंचे

आदेश में कहा गया है कि 17 मार्च को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के करीब 200 से 250 सदस्य जमा हुए. ये औरंगजेब की कब्र को हटाने के समर्थन में नागपुर के महल में शिवाजी महाराज की मूर्ति के पास पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने कब्र को हटाने की मांग करते हुए नारे लगाए. बाद में शाम 7:30 बजे करीब 80 से 100 लोग कथित तौर पर भालदारपुरा में एकत्र हुए, जिससे तनाव पैदा हुआ. कानून-व्यवस्था बिगड़ गई. आदेश में कहा गया है कि लोगों के एकत्र होने से लोगों को परेशानी हुई और सड़कों पर लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई.

मेडिकल इमरजेंसी को कर्फ्यू के दौरान छूट

आदेश के अनुसार, पुलिस ने आगे की घटनाओं को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए धारा 163 के तहत प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर न निकले और न ही घर के अंदर पांच से अधिक लोग जमा हों. साथ ही, किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने पर रोक लगाने की बात आदेश में की गई है. पुलिस को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावित इलाकों में सड़कें बंद करने का अधिकार दिया गया है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर शख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

हालांकि, आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ सरकारी/प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों, आवश्यक सेवाओं के लिए मौजूद रहने वाले छात्रों और अग्निशमन विभाग के अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा.

17031 Pti03 17 2025 000505B
Nagpur: a charred vehicle after clashes broke out in chitnis park area following the vhp-bajrang dal protest

महल क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प

रिपोर्टों के अनुसार, नागपुर के हंसपुरी क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी. यहां अज्ञात लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया. इससे पहले महल क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प हुई थी, जिससे शहर में तनाव बढ़ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel