31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महाराष्ट्र : कोल्हापुर में केमिकल प्लांट में भीषण आग, मुंबई के ताड़देव की आग में एक मौत

मुंबई में ताड़देव इलाके में बहुमंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग में जख्मी हुए एक और शख्स ने सोमवार को दम तोड़ दिया.

मुंबई : पश्चिमी महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले के एक रासायनिक संयंत्र में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. बहरहाल, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि पुणे से करीब 250 किलोमीटर दूर कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी शहर के बाहरी इलाके में एक कपड़ा औद्योगिक एस्टेट में स्थित इकाई में आग लग गई. इचलकरंजी दमकल स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह साढ़े सात बजे दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल भेजी गईं और आग पर पूर्वाह्न 11 बजे तक काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है.

इसके अलावा, मुंबई में ताड़देव इलाके में बहुमंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग में जख्मी हुए एक और शख्स ने सोमवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 7 हो गई. नगर निगम के अधिकारी ने डॉक्टरों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि बीवाईएल नायर अस्पताल में भर्ती 38 वर्षीय मरीज को सुबह सात बजे मृत घोषित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि भाटिया अस्पताल में 12 अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है. इनमें से 6 की हालत गंभीर है और बाकी की स्थिति स्थिर है. अधिकारी के मुताबिक, भायखला के मसीना अस्पताल में भर्ती एक अन्य जख्मी की भी हालत नाजुक है.

Also Read: Mumbai Fire News: कमला बिल्डिंग में लगी आग से 7 लोगों की मौत, कई घायलों की हालत गंभीर

गोवालिया टैंक स्थित भाटिया अस्पताल के सामने स्थित 20 मंजिला सचिनम हाइट्स इमारत में शनिवार को भीषण आग लग गई थी. इस घटना में पहले 6 लोगों की मौत हुई थी और 24 अन्य जख्मी हो गए थे. अधिकारी ने बताया कि एक और जख्मी की मौत के बाद घायलों की संख्या 23 रह गई है, जबकि मृतक संख्या सात हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें