10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है.

मुंबई : आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. सूत्रों ने बताया कि विभाग की ओर से मुंबई में नरीमन पॉइंट का निर्मल टॉवर समेत 5 संपत्तियों को कुर्क किया गया है. आयकर विभाग ने पिछले महीने पवार की बहनों के घरों और उनकी कंपनियों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से अपने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. सूत्रों ने बताया कि विभाग की ओर से मुंबई में नरीमन पॉइंट और निर्मल टॉवर समेत 5 संपत्तियों को कुर्क किया गया है. आयकर विभाग ने पिछले महीने पवार की बहनों के घरों और उनकी कंपनियों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है. विभाग की ओर से उनकी जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उसमें एक चीनी मिल, दक्षिणी दिल्ली में एक फ्लैट, गोवा में संपत्ति, नरीमन पॉइंट का निर्मल टॉवर शामिल हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, टैक्स चोरी के मामले में उनकी ये संपत्तियां कुर्क की गई हैं.

Also Read: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, अजीत पवार और अनिल परब के खिलाफ CBI जांच की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार लंबे अरसे से आयकर विभाग के निशाने पर थे. पिछले महीने ही आयकर विभाग ने दो रियल एस्टेट ग्रुप और अजीत पवार के रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता लगाया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel