19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पवार पर अभिनेत्री केतकी चितले ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, महाराष्ट्र पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभिनेत्री केतकी चितले ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए राकांपा प्रमुख के उपनाम पवार और शरद पवार की आयु पर तंज कसा था. पोस्ट में अभिनेत्री ने शरद पवार पर इशारा करते हुए लिखा, नरक इंतजार कर रहा है.

राकांपा नेता शरद पवार (NCP Sharad Pawar) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दो अलग अलग मामलों में महाराष्ट्र पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिल्म और टीवी की अभिनेत्री केतकी चितले ने अपने फेसबुक पेज पर टिप्पणी की थी. दूसरे मामले में फार्मेसी के एक छात्र निखिल भामरे ने ट्विटर पर राकांपा नेता शरद पवार के खिलाफ विवादित पोस्ट किया था. दोनों आपत्तिजनक टिप्पणी पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बायान सामने आया है. अजीत पवार ने कहा कि यह महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है कि एक अनुभवी नेता के खिलाफ इस तरह की टीका टिप्पणी की जाती है.

Also Read: राज ठाकरे को संजय राउत ने दिया जवाब, कहा – महाराष्ट्र में अवैध तरीके से नहीं चल रहे एक भी लाउडस्पीकर
अभिव्यक्ति की आजादी का गलत इस्तेमाल

अजीत पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का कुछ लोग गलत इस्तेमाल करते हैं. लोगों को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए की हमारे बोलने से समाज में क्या असर पड़ेगा. शरद पवार अनुभवी नेता हैं. उन्होंने कभी किसी गैर जरूरी बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि उनकी कई बार आलोचना हुई और उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे हैं.

नरक कर रहा है इंतजार

फिल्म और टीवी अभिनेत्री केतकी चितले ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए राकांपा प्रमुख के उपनाम पवार और शरद पवार की आयु पर तंज कसा था. पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा, नरक इंतजार कर रहा है और आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं. इस बयान के बाद स्वप्निल नेटके ने ठाणे के कलावा पुलिस थाने में अभिनेत्री चितले के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

राकांपा कार्यकर्ताओं ने चितले पर फेंकी स्याही

पुलिस ने अभिनेत्री चितले को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया था. ठाणे पुलिस की अपराध शाखा से जब अभिनेत्री चितले को कलंबोली पुलिस थाने से बाहर ले जाया जा रहा था, तब राकांपा महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने अभिनेत्री पर काली स्याही और अंडे फेंके. वहीं, राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड और छगन भुजबल ने अभिनेत्री चितले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें