13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश में ऑन ड्यूटी सिंघम बना एसआई, एसपी ने लगा दिया जुर्माना

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh police) के दमोह जिले में पुलिस उपनिरीक्षक( एसआई )मनोज यादव को दो चलती कारों की छत पर खड़ा होकर सिंघम स्टाइल (Singham Style Stunt) में स्टंट करना भारी पड़ गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिकायत मिलने पर दमोह के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जांच के बाद यादव पर 5,000 रुपये का अर्थदंड लगा दिया और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गलतियां दोबारा न करें.

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई )मनोज यादव को दो चलती कारों की छत पर खड़ा होकर सिंघम स्टाइल में स्टंट करना भारी पड़ गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिकायत मिलने पर दमोह के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जांच के बाद यादव पर 5,000 रुपये का अर्थदंड लगा दिया और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गलतियां दोबारा न करें, क्योंकि यह उनके पद की गरिमा के विपरीत है. लोगो का कहना है कि इस प्रकार का स्टंट कर वीडियो बनाना गलत संदेश दे रहा है. क्योंकि जहां एक ओर देश कोरोना काल से ग्रस्त है वहीं एसआई साहब सिंघम स्टाइल में वीडियो बनाने में व्यस्त हैं.

मनोज यादव दमोह जिले के नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी हैं और वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वह दो चलती कारों पर खड़े होकर सिंघम फिल्म के टाइटल ट्रैक का स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में सिंघम फिल्म का टाइटल ट्रैक बज रहा है और वो सिंघम स्टाइल से चश्मा पहन रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने यह वीडियो लॉकडाउन के दौरान रविवार को बनाया. उन्होंने कहा कि दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जांच के बाद उनपर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है और चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गलतियां दोबारा न करें. इस वीडियो को लकेर लोगों की आलोचना भी आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें