ePaper

MP News: शराब के नशे में झूमते हुए पहुंचे प्राचार्य, पूर्व छात्र ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

3 Sep, 2024 3:27 pm
विज्ञापन
MP News: शराब के नशे में झूमते हुए पहुंचे प्राचार्य, पूर्व छात्र ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक प्रभारी प्राचार्य शराब पीकर कॉलेज पहुंच गए. नशे की हालत में कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने उनका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन

MP News: मध्य प्रदेश के सीधी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि सीधी के शासकीय महाविद्यालय सिहावल के प्रभारी प्राचार्य एलबी सिंह, शराब पीकर कॉलेज पहुंचे थे. नशे की हालत में झूमते हुए उनका वीडियो एक पूर्व छात्र रिंकू चतुर्वेदी ने बना लिया. इस वीडियो में छात्र, प्राचार्य से सवाल कर रहा है कि वो शराब पीकर कॉलेज क्यों आते इस पर वो बचते हुए नजर आते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि प्राचार्य का शराब पीकर कॉलेज आने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं. वो इससे पहले भी शराब पीकर कॉलेज आते रहे हैं.

Also Read: UP News: 69000 हजार शिक्षक भर्ती पर फिर गरमाया माहौल, अनुप्रिया पटेल के आवास के बाहर अभ्यर्थियों का प्रर्दशन जारी

अपर संचालक ने दिया कड़ी कार्रवाई का भरोसा

प्राचार्य के शराब पीकर विद्यालय पहुंचने का वीडियो वायरल होने पर जिले की अपर संचालक शिक्षा विभाग ने मामले में संज्ञान लिया है. अपर संचालक शिक्षा विभाग आरपी सिंह ने प्रकरण पर बात करते हुए कहा कि वीडियो वायरल हुआ है, जो हमारे पास पहुंचा है. पूरे मामले की अब हम जांच कर रहे हैं. हम पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह वीडियो कब का है और क्या सच में शराब पीकर भी कॉलेज आते हैं या नहीं. अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो निश्चित रूप से उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: UP News: संपत्ति का ब्योरा ना देने पर सरकारी कर्मचारियों पर एक्शन, रुक गया अगस्त का वेतन

विज्ञापन
Kushal Singh

लेखक के बारे में

By Kushal Singh

Kushal Singh is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें