17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Janpad Panchayat Election: जनपद पंचायत के चुनावों में BJP को मिली शानदार सफलता, जानें कांग्रेस का हाल

MP Janpad Panchayat Election: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज जनपद पंचायत के चुनावों में बीजेपी को शानदार सफलता मिली है. शिवराज सिंह चौहान ने इस सफलता के लिए जनता का आभार प्रकट किया.

MP Janpad Panchayat Election: मध्य प्रदेश में जनपद पंचायत के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज जनपद पंचायत के चुनावों में बीजेपी को शानदार सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि कुल 170 जनपद पंचायतों में चुनाव हुए, जिसमें 121 में बीजेपी के अध्यक्ष बने. वहीं, कई जिलें ऐसे हैं, जहां कांग्रेस को जनपद का एक भी सीट नहीं मिला. शिवराज सिंह चौहान ने इस सफलता के लिए जनता का आभार प्रकट किया.

29 जुलाई को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के 313 जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव दो चरणों में 27 और 28 जुलाई संपन्न कराए जाने के साथ ही 29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. पहले चरण में बुधवार को 170 जनपद पंचायतों में चुनाव कराया गया. चुनाव गैर-दलीय आधार पर हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने समर्थकों को अध्यक्ष पद पर बिठाने के लिए प्रयास में जुटी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने अपने समर्थकों को अध्यक्ष बनाने की जिम्मदेारी विधायकों से लेकर मंत्रियों तक को सौंपी है. वहीं, कांग्रेस ने भी विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारियों को अपने अधिक से अधिक समर्थकों को अध्यक्ष पद पर बिठाने की जिम्मेदारी सौंपी है.


बीजेपी का इन जिलों में कब्जा

मध्य प्रदेश के तेरज जिलों में बुधवार को हुए चुनाव में कांग्रेस (Congress) एक भी अध्यक्ष नहीं बना पाई. राजधानी भोपाल, रायसेन, इंदौर, बड़वानी, ग्वालियर, अशोकनगर, सतना, झाबुआ, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, दमोह, अलीराजपुर, कटनी में बीजेपी समर्थक अध्यक्ष बने हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जनपदों के चुनाव में पार्टी को शानदार सफलता मिली है. मैं जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और जनता को बधाई देता हूं.

Also Read: West Bengal: ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- 2024 में सत्ता में वापस नहीं आएगी बीजेपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें