18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं कोरोना वॉरियर डॉ डेहरिया, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया में है Viral

meet coronavirus warrior dr sudhir kumar deharia of madhya pradesh photo viral on social media भोपाल : दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी की चुनौती से निबटने के लिए चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी रात-दिन एक किये हुए हैं. इन्हीं में से एक भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) भी हैं, जिनके काम के प्रति समर्पण की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने की है.

भोपाल : दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की चुनौती से निबटने के लिए चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी रात-दिन एक किये हुए हैं. इन्हीं में से एक भोपाल (Bhopal) के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) भी हैं, जिनके काम के प्रति समर्पण की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और सोशल मीडिया (Social Media) उपयोगकर्ताओं ने की है.

दरअसल, भोपाल के सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया पांच दिनों की लगातार ड्यूटी के बाद अपने परिवार से मिलने घर पहुंचे थे. कुछ वक्त बिताकर घर के बाहर से ही ड्यूटी पर लौट गये. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने घर के बाहर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

यह तस्वीर कथित तौर पर सोमवार को खींची गयी थी. इस तस्वीर में डॉ डेहरिया अपने घर के बाहर एक छोटी-सी दीवार पर बैठे हुए चाय पीते दिख रहे हैं. उनके परिवार के सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके कुछ दूर गेट पर खड़े हैं. डॉ डेहरिया चाय का कप हाथ में लिये हुए अपने परिवार से बात कर रहे हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुआ लिखा, ‘मिलिए, डॉ सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के सीएमएचओ हैं. सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठकर चाय पी, घर वालों का हाल-चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गये. डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना वॉरियर्स को मेरा शत-शत नमन. हमें आप पर गर्व है.’

मुख्यमंत्री के अलावा कई अन्य लोकप्रिय ट्विटर हैंडल से भी इस तस्वीर को शेयर किया गया और ऐसे स्वास्थ्य योद्धाओं को सुपर हीरो करार दिया गया. इस तस्वीर को हजारों बार रीट्वीट किया गया है.

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. लोगों से कहा जा रहा है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. यानी समूह में कहीं न रहें, ताकि इस जानलेवा वायरस को फैलने का अवसर नहीं मिल सके. कोरोना वायरस से लड़ने में देश के डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel