19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संकट के बीच इंदौर में गूंज उठी शहनाई, शादी में मेहमानों के साथ बैंड, घोड़ीवाले और हज्जाम को भी हरी झंडी

madhya pradesh, marriage ceremony, indore, wedding, band baja baraat : इंदौर (मध्य प्रदेश) : देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में बुधवार को इस महामारी का प्रकोप शुरू हुए तीन महीने पूरे हो गये. इस बीच, प्रशासन ने छूट का दायरा बढ़ाते हुए अलग-अलग गतिविधियों को मंजूरी दी है, जिसमें विवाह समारोह में वर-वधु पक्ष के मेहमानों की तय तादाद 12 से बढ़ाकर 50 किया जाना शामिल है.

इंदौर (मध्य प्रदेश) : देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में बुधवार को इस महामारी का प्रकोप शुरू हुए तीन महीने पूरे हो गये. इस बीच, प्रशासन ने छूट का दायरा बढ़ाते हुए अलग-अलग गतिविधियों को मंजूरी दी है, जिसमें विवाह समारोह में वर-वधु पक्ष के मेहमानों की तय तादाद 12 से बढ़ाकर 50 किया जाना शामिल है.

अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब शादी-ब्याह के आयोजन के लिए प्रशासन की पूर्व अनुमति की दरकार भी नहीं है. विवाह समारोह में 50 मेहमानों के साथ ही बैंड, घोड़ीवाले और हज्जाम समेत 10 सेवाप्रदाताओं को भी बुलाया जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने आम लोगों की मांग पर विवाह समारोह में ये छूटें दी हैं, लेकिन विवाह समारोह के आयोजकों को कोविड-19 से बचाव के तमाम इंतजाम सुनिश्चित करने होंगे. प्रशासन ने इंदौर के लोगों के सबसे पसंदीदा नाश्ते पोहे के साथ चाय की दुकानों को सुबह छह से 10 के बीच केवल चार घंटे के लिए मंजूरी दी है.

Also Read: कोरोना वायरस से सबसे कम लोग पड़ रहे मध्य प्रदेश में बीमार, सबसे ज्यादा हो रहे स्वस्थ, शिवराज सिंह चौहान का दावा

इसके बाद बुधवार को इन दुकानों पर खान-पान के शौकीनों की भीड़ देखी गयी. कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर सामाजिक, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में लागू पाबंदियों में प्रशासन के लगातार ढील दिये जाने से जिले में आम जन-जीवन तेजी से पटरी पर लौटता दिखाई दे रहा है. हालांकि, इस महामारी का फैलना भी जारी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 34 नये मामले सामने आये हैं. इससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 4,427 से बढ़कर 4,461 हो गयी है.

सीएमएचओ ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान 70 वर्षीय पुरुष समेत चार और मरीजों की मौत हो गयी. नतीजतन इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 207 पर पहुंच गयी है.

Also Read: मध्य प्रदेश : शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, रिटायरमेंट का एज 62 साल…!

वहीं, 3,290 लोग इलाज के बाद इसके संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें