20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घट कर 10.68 हुई, मां-बाप खोनेवाले बच्चों को मिलेगी 5000 रुपये की पेंशन : शिवराज सिंह चौहान

Madhya Pradesh, Corona positivity rate, Shivraj Singh Chauhan : भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सक्षम हैं. कोरोना संक्रमण की सकारात्मकता दर जो बढ़ कर 24 फीसदी से ज्यादा हो गयी थी, वह शनिवार को घट कर 10.68 फीसदी हो गयी है.

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सक्षम हैं. कोरोना संक्रमण की सकारात्मकता दर जो बढ़ कर 24 फीसदी से ज्यादा हो गयी थी, वह शनिवार को घट कर 10.68 फीसदी हो गयी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले पांच फीसदी से भी नीचे है. कोरोना पॉजिटिव होने के मामले लगातार कम हो रहे हैं. साथ ही कहा कि शनिवार को कोरोना संक्रमण के कुल 7106 नये मामले सामने आये. वहीं, 10345 लोग स्वस्थ हुए. यह एक सुखद संकेत है.

उन्होंने आमलोगों से अपील की कि ”किल कोरोना’ अभियान के तहत घर-घर जा रही सर्वे टीम को बताना है कि किसी को सर्दी-जुकाम या खांसी है कि नहीं. छिपाना नहीं है. तत्काल बताना है, जिससे दवाई की किट दी जा सके. साथ ही जांच कर उपचार शुरू किया जा सके. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत कोरोना संक्रमण का नि:शुल्क इलाज हो रहा है. जरा भी संदेह हो, तो छिपाना नहीं है. तत्काल इलाज शुरू कराना है, ताकि आप सुरक्षित और स्वस्थ रहें.

वहीं, ग्वालियर और चंबल संभाग के विकासखंड स्तरीय और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को भी मुख्यमंत्री ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना ही है. इस महामारी से निपटने का सबसे कारगर तरीका है कि आपस में मिलना-जुलना ना करके संक्रमण की चेन तोड़ दें. वहीं, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सलाह पर ग्वालियर और चंबल के साथ-साथ मुरैना संभाग में 30 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दी गयी.

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज हो रहा है. वहीं, अनुबंधित अस्पतालों में भी मरीजों का नि:शुल्क इलाज हो रहा है. आयुष्मान कार्डधारियों का नि:शुल्क इलाज होगा. खराब आर्थिक स्थिति वालों का इलाज भी नि:शुल्क करेंगे. कोविड से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस और खून का थक्का जमने जैसी बीमारी हो रही है. कोविड केयर सेंटर में उनका इलाज कराएं. ऐसे बच्चों को चिह्नित कर सूची बनायें, जिनके माता-पिता का निधन कोरोना से हो गया है. उन्हें पांच हजार रुपये की पेंशन दी जायेगी. साथ ही अन्य सरकारी सुविधाएं भी दी जायेगी.

मेडिकल कॉलेजों में हम ब्लैक फंगस के लिए अलग से वार्ड बनाया जा रहा है. तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भी अलग से वार्ड बनाया जायेगा. संभावित तूफान से बारिश को देखते हुए, गेहूं और अन्य अनाज को बचाने के इंतजाम भी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel