28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में हादसे का रविवार, तालाब में डूबने से बीजेपी नेता के बेटे समेत 5 लोगों की मौत

बरगी क्षेत्र में नर्मदा नदी के तिलवारा घाट में स्नान करने के लिए गये अतुल पटेल एवं अनुराग लोधी की डूबने से मौत हो गई. वहीं, अजनाल नदी में नहाने के दौरान तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई. मरने वालों में एक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल का इकलौता बेटा था.

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के जबलपुर और हरदा जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई.  मरने वालों में एक बीजेपी नेता के बेटे और तीन किशोरों सहित कुल पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हरदा की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अर्चना शर्मा ने बताया कि आज दोपहर हरदा से लगी अजनाल नदी में नहाने के दौरान तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई.

नहाने के दौरान डूबे तीन लोग: पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान सोनू बघेल, तिलक चौरे एवं मोहित बामने के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि उनकी उम्र 14 से 15 साल के बीच है और तीनों पास के छीपाबड़ थाना इलाके के हिवाला गांव के रहने वाले थे. अधिकारी ने बताया कि डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नदी से निकालकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

नहाने के दौरान डूबने से गई जान: वहीं, जबलपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार बरगी क्षेत्र में नर्मदा नदी के तिलवारा घाट में स्नान करने के लिए गये अतुल पटेल एवं अनुराग लोधी की भी आज डूबने से मौत हो गई. बरगी क्षेत्र की नगर पुलिस अधीक्षक अंकिता खातेरकर ने बताया कि अतुल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल का इकलौता बेटा था. वह अपने परिवारिक मित्रों के साथ नर्मदा नदी के तिलवारा घाट में स्नान करने के लिए गये थे. सभी दद्दा घाट में स्नान कर रहे थे.

Also Read: पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है कश्मीर में बसा ‘बांग्लादेश’, गांव की सुंदरता देख सैलानी हो रहे मंत्रमुग्ध

तेज बहाव में जाने से मौत: पुलिस ने बताया कि इस दौरान अनुराग लोधी तेज बहाव में चला गया, जिसको बचाने के लिए अतुल ठाकुर भी तेज बहाव में चला गया और दोनों डूब गये. खातेरकर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल बचाव अभियान चलाया. स्थानीय तथा बचाव टीम के गोताखोरों की टीम ने दोनों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें