11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड-19 के मध्यप्रदेश में 49 नये मामले, आंकड़ा 2,837 तक पहुंचा, शिवराज बोले : स्थिति में हो रहा सुधार

भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,837 तक पहुंच गया. वहीं, राज्य में पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 156 हो गयी है.

Coronavirus in Madhya Pradesh : भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,837 तक पहुंच गया. वहीं, राज्य में पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 156 हो गयी है.

इसी बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है. मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच लोगों मौत हुई है. इनमें उज्जैन में तीन एवं इंदौर में दो लोगों की मौत भी शामिल है.

राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 156 हो गयी है, जिनमें सबसे अधिक 76 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 30, भोपाल में 15, देवास एवं खरगोन में सात-सात, खंडवा में छह, होशंगाबाद में तीन, मंदसौर में तीन, रायसेन में दो और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, शाजापुर, बुरहानपुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 49 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,837 हो गयी है. प्रदेश में इंदौर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 23 नये मामले आये, जबकि उज्जैन में नौ, भोपाल में छह, धार में चार, जबलपुर में तीन, होशंगाबाद, पन्ना, निवाडी एवं मंदसौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक नया मरीज मिला है.

इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,568 हो गयी है, जबकि भोपाल में 532, उज्जैन में 156, जबलपुर में 96, खरगोन में 77, रायसेन में 57, धार में 55, खंडवा में 47, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 36, बड़वानी में 26, देवास में 26, बुरहानपुर में 18, रतलाम में 16, मुरैना में 16, विदिशा में 13 एवं आगर मालवा में 12 हो गयी है.

इनके अलावा, शाजापुर में सात, सागर, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में पांच-पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर, शहडोल एवं हरदा में तीन-तीन, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा एवं अनूपपुर में दो-दो और बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना एवं निवाड़ी में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं.

कोविड19 से संक्रमित दो मरीज अन्य राज्यों के हैं. प्रदेश के पन्ना एवं निवाडी जिलों में पहली बार आज एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 32 जिलों के लोग अब तक कोविड19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं.

वहीं, शनिवार को जारी बुलेटिन में कटनी जिले में गलती से एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित बताया गया, जो जबलपुर जिले का निवासी था. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 1,883 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से 1,822 की हालत स्थिर है जबकि 61 मरीज गंभीर हैं.

कुल 798 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. स्वस्थ हुए मरीजों का प्रतिशत 28.12 पर पहुंच गया है. कोरोना वायरस के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 770 निषिद्ध क्षेत्र बनाये गये हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा, ‘प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है. संक्रमण की गति निरंतर धीमी हो रही है तथा बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं.’

मुख्यमंत्री ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से हमारे मजदूरों को लाने के लिए कुल 31 ट्रेन चलाने की योजना रेल मंत्रालय को भिजवाया गया है. बैठक में उज्जैन जिले की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वहां कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्यु दर अधिक है. इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिये कि आज ही डॉक्टर्स की स्पेशल टीम उज्जैन रवाना की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें