West Singhbhum Crime News, चाईबासा (मझगांव): मझगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्फोली टोला गाडासाई में गुरुवार को एक 17 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को मनरेगा योजना के डोभा में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान सिल्फोड़ी गांव निवासी लवसन दिग्गी (पिता – देवेंद्र दिग्गी) के रूप में की गई है. मृतक के बड़े भाई संजय दिग्गी ने बताया कि गुरुवार तड़के लगभग 4:30 बजे पड़ोस के ही रिश्ते के चाचा घर आए और लवसन को बाहर बुलाकर अपने साथ ले गए. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिवार और ग्रामीणों ने पूरे दिन खोजबीन की. खोजबीन में वह चाचा भी साथ था, जिसने युवक को बुलाकर ले गया था.
रात 11 बजे युवक का शव डोभा में तैरता दिखा
इसी दौरान रात लगभग 11 बजे परिजन और ग्रामीण मनरेगा योजना के तहत बने डोभा की ओर पहुंचे, जहां पानी में युवक की चप्पल तैरती दिखाई दी. पास जाकर देखने पर डोभा के भीतर युवक का शव भी दिखा. रात अधिक होने की वजह से शव को नहीं निकाला गया.
सुबह दी गयी पुलिस को सूचना
शुक्रवार सुबह मामले की सूचना मझगांव थाना को दी गई. थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को डोभा से बाहर निकलवाया. युवक के सिर और दाहिने कान के पास चोट के निशान पाए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है.
युवक को बुलाकर ले जाने वाला चाचा गांव से फरार
परिजनों का आरोप है कि शव दिखने के बाद से युवक को घर से बुलाकर ले जाने वाला कथित चाचा गांव से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. मझगांव थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. प्राथमिक सूचना में यह भी पता चला है कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
Also Read: सरायकेला की सड़कें बनी कब्रगाह: 10 महीनों में गयी 176 जानें, रफ्तार पर ब्रेक लगाने प्रशासन फेल

