पश्चिमी सिंहभूम: संदिग्ध हालत में युवक की हत्या, सुबह चाचा के साथ गया था, रात को डोभा में मिली लाश

डोभा के पास मौजूद ग्रामीण, यहीं से युवक का शव बरामद हुआ, Pic Credit- Prabhat Khabar
West Singhbhum Crime News: पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय युवक लवसन दिग्गी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर शव को मनरेगा डोभा में फेंक दिया गया. युवक को सुबह रिश्ते के चाचा घर से बुलाकर ले गये, जिसके बाद मृतक वापस लौटा. काफी छानबीन के बाद रात में डोभा में शव मिला.
West Singhbhum Crime News, चाईबासा (मझगांव): मझगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्फोली टोला गाडासाई में गुरुवार को एक 17 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को मनरेगा योजना के डोभा में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान सिल्फोड़ी गांव निवासी लवसन दिग्गी (पिता – देवेंद्र दिग्गी) के रूप में की गई है. मृतक के बड़े भाई संजय दिग्गी ने बताया कि गुरुवार तड़के लगभग 4:30 बजे पड़ोस के ही रिश्ते के चाचा घर आए और लवसन को बाहर बुलाकर अपने साथ ले गए. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिवार और ग्रामीणों ने पूरे दिन खोजबीन की. खोजबीन में वह चाचा भी साथ था, जिसने युवक को बुलाकर ले गया था.
रात 11 बजे युवक का शव डोभा में तैरता दिखा
इसी दौरान रात लगभग 11 बजे परिजन और ग्रामीण मनरेगा योजना के तहत बने डोभा की ओर पहुंचे, जहां पानी में युवक की चप्पल तैरती दिखाई दी. पास जाकर देखने पर डोभा के भीतर युवक का शव भी दिखा. रात अधिक होने की वजह से शव को नहीं निकाला गया.
सुबह दी गयी पुलिस को सूचना
शुक्रवार सुबह मामले की सूचना मझगांव थाना को दी गई. थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को डोभा से बाहर निकलवाया. युवक के सिर और दाहिने कान के पास चोट के निशान पाए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है.
युवक को बुलाकर ले जाने वाला चाचा गांव से फरार
परिजनों का आरोप है कि शव दिखने के बाद से युवक को घर से बुलाकर ले जाने वाला कथित चाचा गांव से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. मझगांव थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. प्राथमिक सूचना में यह भी पता चला है कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
Also Read: सरायकेला की सड़कें बनी कब्रगाह: 10 महीनों में गयी 176 जानें, रफ्तार पर ब्रेक लगाने प्रशासन फेल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




