28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहरपुर में वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा, 78.18 फीसदी मतदान

नक्सलियों की धमकी के बावजूद ग्रामीणों ने भयमुक्त होकर मतदान किया.

मनोहरपुर. लोकसभा चुनाव में मनोहरपुर प्रखंड में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है. मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार को मतदानकर्मियों को मतदान स्पेशल ट्रेन से भारी सुरक्षा के बीच मनोहरपुर से चक्रधरपुर के रास्ते चाईबासा स्ट्रांग रूम के लिए रवाना किया गया. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इस बार यहां 70.18 फीसदी मतदान हुए हैं, जो अब तक के हुए चुनाव में सबसे अधिक है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के कुल 48443 वोट पड़े हैं. इसमें 23575 पुरुष वोटर और 24868 महिला वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया है. सारंडा क्षेत्र में भी मतदाताओं ने नक्सली धमकी को दरकिनार करते हुए बंपर वोटिंग की है. आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा वोटिंग उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बचोमगुटू स्थित बूथ संख्या – 246 में 84.38 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सबसे कम प्रखंड के सारंडा स्थित उमवि, कुमडीह स्थित बूथ संख्या – 23 में 51.73 फीसदी मतदान हुआ. 24 साल बाद सारंडा के तिरिलपोसी गांव स्थित बूथ संख्या – 20 में 62.77 और बूथ संख्या – 21 में 52.25 फीसदी मतदान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें