चक्रधरपुर. अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी ने बुधवार रात में औचक छापामारी कर अवैध रूप से बालू लदे कई वाहनों को पकड़ा है. यह कार्रवाई अवैध खनन और अवैध परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गयी है. प्रशासन को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ माफिया अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर रहे हैं. माफियाओं द्वारा बिना किसी वैध दस्तावेज के इसे अन्य जगहों पर भेज जा रहा है. इस पर पहले भी कई बार छापेमारी कर बालू एवं वाहनों को पकड़ा गया था. बुधवार रात में एक बार फिर एसडीओ ने कार्रवाई की.
वाहन चालकों के पास वैध दस्तावेज नहीं
एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने छापेमारी कर वाहनों को जब्त किया है. इस दौरान कुछ वाहन चालकों के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले. इससे स्पष्ट हुआ कि वे अवैध खनन और परिवहन में शामिल हैं. जब्त वाहनों को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मालूम रहे कि अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि जो भी अवैध खनन में लिप्त पाये जायेंगे. उनके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाये जायेंगे. इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
हाइवा का नंबर ओडिशा का
जानकारी के अनुसार एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने बुधवार रात में चक्रधरपुर-सोनुआ-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर रात में औचक छापेमारी की. इस दौरान बिना चालान परिवहन के लिए अवैध बालू लदे 2 ट्रैक्टर, बालू लदी ट्रॉलियां एवं 1 हाईवा को जब्त किया. उक्त गाड़ियां चक्रधरपुर अनुमंडल के सुदूरवर्ती क्षेत्र से अवैध बालू उठाव कर चक्रधरपुर-सोनुआ-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर बिना खनन चालान के अवैध तरीके से बालू का परिवहन किया जा रहा था. ओडिशा नंबर प्लेट के एक हाइवा को जब्त कर चक्रधरपुर थाना एवं अन्य वाहनों को सोनुआ थाना को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है