जगन्नाथपुर. टोंटो थाना के मृगलीड़ी बाजार के पास तेज रफ्तार बाइक स्किड करने से बच्चे सहित दो की मौत हो गयी. घटना शाम करीब 5 बजे की है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था. बच्चे को पीछे बैठाकर रखा था. युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना था. कुसुम पेड़ के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इससे बच्चा सिर के बल गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि युवक की मौत अस्पताल में हुई. युवक की पहचान दिकुबलकाड पंचायत के जोंजदुई गांव निवासी गोनो पिंगुवा के पुत्र सिकंदर पाठ पिंगुआ के रूप में की गयी है. दोनों बासासाई गांव में सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है