20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

west singhbhum news: 13 मेमू ट्रेनों का समय बदला, 25 व 26 अप्रैल से होगा लागू

ये ट्रेनें 25 व 26 अप्रैल से नयी समय सारणी पर चलेंगी.

चक्रधरपुर.दक्षिण पूर्व रेलवे की 13 मेमू पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. ये ट्रेनें 25 व 26 अप्रैल से नयी समय सारणी पर चलेंगी. रेलवे ने ट्रेनों की समय सारणी जारी की है. इन ट्रेनों का खुलने के समय में 15 से 20 मिनट तक समय में संशोधित व बदलाव किया गया है.

25 अप्रैल से इन ट्रेनों का समय बदलेगा

68442 पुरी-जलेश्वर मेमू पैसेंजर 25 अप्रैल68184 बारीपदा-रूपसा मेमू पैसेंजर 25 अप्रैल

68173 रूपसा-भंजपुर मेमू पैसेंजर 25 अप्रैल26 अप्रैल से इन ट्रेनों का समय बदलेगा68175 रूपसा-भंजपुर मेमू पैसेंजर68176 भंजपुर-रूपसा मेमू पैसेंजर

68177 रूपसा-बारीपदा मेमू पैसेंजर

68179 बारीपदा-बांगरीपोसी मेमू पैसेंजर

68178 बंग्रिपोसी-बारिपदा मेमू पैसेंजर

68180 बारीपदा-बालेश्वर मेमू पैसेंजर

08007/08008 शालिमार-बानजपुर-शालिमर स्पेशल

18007/18008 शालिमार-बानजपुर-शालिमर एक्सप्रेस 29 अप्रैल

…………..

चेरलापल्ली से संतरागाछी व चेरलापल्ली से शालीमार को चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

चेरलापल्ली से संतरागाछी व चेरलापल्ली से शालीमार के लिये होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. 7 व 21 मार्च को सुबह 7.15 बजे 07705 चेरलापल्ली -संतरागाछी स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. वापसी में 8 व 22 मार्च को दोपहर 12.35 बजे 07706 संतरागाछी-चेरलापल्ली स्पेशल ट्रेन चलेगी. अगले दिन शाम 4.40 बजे चेरलापल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन दपू रेलवे में जलेश्वर व खड़गपुर होकर चलेगी.

चेरलापल्ली-शालीमार ट्रेन 9 व 16 को चलेगी

दूसरी ट्रेन 9 व 16 मार्च को शाम 7.45 बजे 07703 चेरलापल्ली-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. तीसरे दिन रात 2 बजे शालीमार पहुंचेगी. 11 व 18 मार्च को सुबह 5 बजे 07704 शालीमार-चेरलापल्ली होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. अगले दिन सुबह 8.10 बजे चेरलापल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन दपू रेलवे के जलेश्वर, खड़गपुर व संतरागाछी होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें