16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 40 ग्राम का होगा मेडल, चांदी पर गोल्ड प्लेट रहेगा

कोल्हान विवि. दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 20 तक बढ़ी

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 26 नवंबर को आयोजित होगा. इसके लिए अबतक स्नातक व स्नातकोत्तर में उत्तीर्ण 155 विद्यार्थियों के नाम रजिस्टर्ड हुए हैं. विवि प्रशासन को अनुमान है कि संख्या लगभग 200 तक हो सकता है. वहीं, पीएचडी के लिए 79 को सर्टिफिकेट देना है. अब तक 66 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जानकारी के अनुसार, टॉपरों को मिलने वाला गोल्ड मेडल 40 ग्राम का होगा. चांदी के मेडल पर गोल्ड प्लेट चढ़ाया जायेगा. दीक्षांत समारोह के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन 12 नवंबर तक करवाना था. अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि बढ़ाकर 20 नवंबर कर दिया है.

अन्य विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट विभागों में दिये जायेंगे

गोल्ड मेडलिस्ट व पीएचडी को छोड़कर अन्य विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दीक्षांत समारोह के बाद उनके विभागों में दिये जायेंगे. कोल्हान विश्वविद्यालय में लंबे समय के बाद दीक्षांत समारोह हो रहा है. कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने पदभार संभालने के बाद निर्णय लिया. स्थायी कुलपति के अभाव में समारोह आयोजित नहीं हो पा रहा था. केयू प्रशासन ने अपने सभागार में दीक्षांत समारोह करने का निर्णय लिया है.

विद्यार्थी, सीनेट, सिंडिकेट व सभी सदस्यों के लिए ड्रेस कोड तय

दीक्षांत समारोह में जिन्हें गोल्ड मेडल मिलना है, उन्हें सफेद कुर्ता व पायजामा तथा बालिकाओं को सफेद कुर्ती व सलवार अथवा ऑफ व्हाइट व क्रीम रंग की साड़ी पहननी होगी. सीनेट, सिंडिकेट व सभी सदस्यों के लिए ड्रेस कोड तय किये गये हैं. प्रशासनिक पदाधिकारियों को येलो स्टाल तथा अन्य को ग्रीन, मरुन व ऑरेंज स्टाल प्रदान किए जायेंगे.

सभागार में नहीं जा सकेंगे अभिभावक

दीक्षांत समारोह कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में होगा. गोल्ड मेडल व पीएचडी का सर्टिफिकेट पाने वाले विद्यार्थी और अतिथि ही हॉल में बैठेंगे. विद्यार्थियों के साथ आये अभिभावकों के लिए सभागार के बाहर बैठने व्यवस्था की गयी है. वे एलसीडी टीवी के माध्यम से कार्यक्रम को देख सकेंगे.

इन सत्रों के टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल

पीजी : सत्र (2019-21), (2020-22), (2021-23) व (2022-24)एलएलबी : सत्र (2018-21), (2019-22) व (2020-23)एमबीबीएस : सत्र (2017-22), (2018-23), (2019-24)एमएड : सत्र (2019-21), (2020-22), (2021-23) एवं (2020-24)बीडीएस : सत्र (2017-21), (2018-22), (2019-23) एवं (2020-24)बीएससी नर्सिंग : (2017-21), (2018- 22), (2019-23) एवं (2020- 24)बीटेक : सत्र (2017-21)ग्रेजुएशन : सत्र (2018-21), (2019-22), (2020-23) एवं (2021-24)एमबीए : सत्र (2019-21), (2020-22) एवं (2021-23)एमसीए : सत्र (2022-24)एमए मास कॉम : सत्र (2019-21), (2020-22), (2021-23) एवं (2022-24)बीएड : सत्र (2019-21), (2020-22), (2021-23) एवं (2022-24)पीएचडी : 31 अक्तूबर, 2025 तक जिन कैंडिडेट्स का अवॉर्ड नोटिफिकेशन हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel