17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता पर ध्यान दें शिक्षक : प्रियंका

सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता पर ध्यान दें शिक्षक : प्रियंका

चक्रधरपुर

. संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय टाउन हॉल में प्रधानाध्यापकों की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता बीआरपी प्रियंका कुमारी ने की. संचालन सीआरपी कालीकिंकर महतो द्वारा किया गया. मौके पर प्रियंका कुमारी ने कहा कि स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रोजेक्ट इम्पैक्ट लागू करें. इनमें कैंपस की स्वच्छता, पुनर्निर्माण, ग्रीन कैंपस, स्पोर्ट्स गतिविधियों, शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय स्तरीय समितियां, दैनिक प्रातः सभाएं, क्लास में अनुशासन, पठन पाठन, विद्यालय का रख रखाव, हाउस निर्माण समेत अन्य सांस्कृतिक और पाठ्योत्तर गतिविधियों के निरंतर आयोजन, टोला टैगिंग जैसे 15 मानक और उप मानक शामिल हैं. इस योजना का अनुपालन सभी स्कूलों में करना है. इससे स्कूलों के गुणवत्ता में सुधार होगा. विद्यालय के शिक्षक, एसएमसी व बाल संसद के सदस्य और अभिभावक मिलकर प्रोजेक्ट इम्पैक्ट को धरातल पर उतारें. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में 6 वर्ष पूरा करने वाले बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में वर्ग एक में करायें. वर्ग 5 पास करने वालों का वर्ग 6 में एवं वर्ग 8 पास करने वाले बच्चों का वर्ग 9 में शत-प्रतिशत नामांकन कराना है. 6 से 14 आयु वर्ग का एक भी बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रहना चाहिए. बैठक में गीता लोमगा, जयश्री जारिका, सिस्टर एनी, प्रानसिस्का सोरेंग, सिस्टर फ्रांसिस्का, मेरसी मिंज. अमरनाथ पंडित, प्रतीमा राय प्रधान, नवीन शर्मी, मेराजुल हक, शाहिद अनवर, शाहीना परवीन, अमृता गुप्ता, विमला बाला सरदार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel