मनोहरपुर. मनोहरपुर के डिग्री कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी. इस मौके पर छात्रों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित विद्यार्थियों ने कहा कि कॉलेज में प्राचार्य के पद रिक्त हैं. इस पर कोल्हान विश्वविद्यालय का ध्यान नहीं है. डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में 60 कंप्यूटर हैं, आज तक ना कंप्यूटर का कोई शिक्षक है ना ही उस पर कोई अन्य पहल की जा रही है. कॉलेज में पीने का पानी तक नहीं है. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की है. कॉलेज में पढ़ाई की व्यवस्था भी सही नहीं है. कॉलेज में शिक्षकों की बहाली नहीं की जा रही है. बिना प्राचार्य के कॉलेज चल रहा है. जब तक कॉलेज में प्राचार्य बहाल नहीं किया जाता, तब तक कॉलेज बंद रहेगा. हमारी मांगें पूरी होने पर ही डिग्री कॉलेज मनोहरपुर का ताला खोला जायेगा. अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य तुलसी महतो ने कहा कि हमें डिग्री नहीं शिक्षा चाहिए. जब हमारे पास शिक्षा होगी तब हम डिग्री के लायक होंगे. यहां विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की बहाली की जाये. इसके बाद डिग्री कॉलेज खोलने पर विचार हो. अन्यथा केवल भवन बनाना राज्य के पैसों की भी बर्बादी होगी. विद्यार्थियों का भविष्य भी अंधकार में डूब जायेगा. इस मौके पर जिला संयोजक अविनाश कुम्हार, कोल्हान विभाग संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा, मो अनीस, मोहित महतो, डॉक्टर महतो, प्रियंका जोजो, बिनोती महतो, सीता गागराई, गायत्री महतो, किरण बोदरा, सविता सुंडी, सरिता बोदरा, गोविंद कच्छप, श्रवण सरदार, सुचिना लकड़ा, दुलारी हेंब्रम, एनिमा गुड़िया के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है