चाईबासा. चाईबासा नगर परिषद की ओर से शहर में नाली निर्माण किया गया है. इसमें अजीबो गरीब कारगुजारी चर्चा का विषय है. दरअसल वार्ड संख्या 20 के जेएमपी चौक के पास नाली निर्माण कर निजी मकान की बाहरी दीवार पर योजना का शिलापट लगा दिया. गृह स्वामी से कहा कि फोटो खींचने के लिए लगा रहे हैं. बाद में आप हटा दीजियेगा. एक माह बाद 27 मई को उक्त बोर्ड को हटा दिया गया. गौरतलब है कि नाली का शिलान्यास 20 फरवरी 2024 को किया गया था. नप सूत्रों के अनुसार, 7.75 लाख की लागत से 1000 फीट नाली निर्माण किया है. उक्त शिलापट्ट में न तो प्राक्कलन राशि का उल्लेख है न नाली की लंबाई और कार्यकारी एजेंसी व संवेदक का उल्लेख था. इस संबंध में नप के कनीय अभियंता नागेंद्र चौहान से पक्ष लेने के लिये कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है