चक्रधरपुर. पुराने रेलवे ट्रैक बदलने व मरम्मत काम को लेकर चक्रधरपुर व आद्रा रेल मंडल में रॉलिंग ब्लॉक जारी है. आद्रा रेल मंडल में चल रहे रॉलिंग ब्लॉक के कारण 3 जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें 23 नवंबर तक विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी, जबकि 3 जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें बोकारो, आद्रा स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेगी. आद्रा होकर चलने वाली चक्रधरपुर रेल मंडल की ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा. टाटानगर से खुलने वाली कई मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित होंगी.
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
18602/18601 हटिया-टाटा-हटिया पैसेंजर 22 नवंबर को68053 /68054 आद्रा-बड़ाभूम मेमू 23 नवंबर को68075 आद्रा-भोजुडीह मेमू 19,20 व 22 नवंबर को68076 भोजुडीह-आद्रा मेमू पैसेंजर 18,20,21 व 23 नवंबर कोशॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस 20 नवंबर को बोकारो में यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेगी. जिससे यह ट्रेन बोकारो-धनबाद-बोकारो के बीच रद्द रहेगी.68056 /68060 टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू 18 नवंबर को आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी व यहीं से खुलेगी. यह ट्रेन आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.
63594/ 63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू 19 व 23 नवंबर को आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं से खुलेगी. जिससे आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.रीशेड्यूल होकर चलेंगी ये ट्रेनें18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 18 नवंबर को 60 मिनट व 19 नवंबर को 2 घंटे रीशिड्युल होकर चलेगी.
18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस 23 नवंबर को बक्सर में 1 घंटे देर से खुलेगी18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 23 नवंबर को खड़गपुर में 2 घंटे देर से खुलेगीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

