चक्रधरपुर. रेलवे में हर माह कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनकी जगह खाली होने पर उसे भरने के लिए नयी भर्तियां नहीं हो रहीं है. इसे देखते हुए रेलवे में दोबारा नियुक्ति नीति लागू की गयी है. इसमें अनुभवी सेवानिवृत्त रेलकर्मी अपनी दूसरी पारी शुरू कर सकते हैं. उन्हें अनुबंध पर नियुक्त किया जायेगा. रेलवे के संबंधित विभाग में कागज जमा करें और अवसर का लाभ उठायें. यह बातें चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित 41 रेलकर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने कही. श्री हुरिया ने कहा कि रेलवे में लंबे समय तक सेवा देने वाले सभी रेलकर्मी अनुभवी व महत्वपूर्ण हैं. इनके अथक प्रयास एवं दायित्वपूर्ण कार्यों से चक्रधरपुर रेल मंडल ने कई मुकाम हासिल किये हैं. श्री हुरिया ने कहा कि सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली एकमुश्त राशि रेलकर्मियों की गाढ़ी कमाई है. किसी प्रलोभन में आकर इसे नहीं गंवायें. धनराशि को सोच समझकर खर्च करें. निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से जरूर राय लें. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवन का भरपूर लाभ उठायें. कभी तनाव न लें. पूरा समय स्वजनों के साथ गुजारें. स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सजग रहें. इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा व सहायक मंडल वित्त प्रबंधक, सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वजन, कल्याण निरीक्षक व कार्मिक निपटारा शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे. सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को दी गयी विदाई : चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में पदस्थ 41 रेलकर्मी गौरवशाली रेल सेवा पूरी कर शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. इसमें आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक सिंह भी शामिल हैं. सेवानिवृत्त होने वाले 41 रेलकर्मियों में वाणिज्य विभाग से 2, विद्युत विभाग से 10, इंजीनियरिंग विभाग से 15, यांत्रिक से 4, स्वास्थ्य विभाग से 2, परिचालन विभाग से 5, सुरक्षा विभाग से एक, संकेत एवं दूरसंचार विभाग से एक व स्टोर से एक कर्मचारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है