चक्रधरपुर.चक्रधरपुर रेल मंडल ने 25 मार्च 2025 को चालू वित्तीय वर्ष में 150 मिलियन टन रिकॉर्ड तोड़ माल लदान करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा की है. चक्रधरपुर रेल मंडल ने माल लदान में 151.18 मिलियन टन का रिकॉर्ड को कम समय में तेजी से हासिल कर लिया है. जानकारी के अनुसार, विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस तिथि को 146.43 मिलियन टन का पिछला सर्वश्रेष्ठ हासिल किया गया था. वहीं, चक्रधरपुर रेल मंडल माल लदान आय में उल्लेखनीय वृद्धि की है. रेल मंडल ने विगत वर्ष की समान अवधि की 13,017.65 करोड़ रुपये की आय की अपेक्षा कुल 13,128.92 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है. चक्रधरपुर रेल मंडल ने विभिन्न वस्तुओं की लोडिंग में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है. जिसमें कोयला लोडिंग में 38 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि शामिल है. इसके अलावे वित्तीय वर्ष के दौरान लौह अयस्क, सीमेंट, खाद्यान्न की लोडिंग में वृद्धि देखी गयी. इस उपलब्धि से भारतीय रेल में चक्रधरपुर रेल मंडल की काफी सराहना हो रही है. साथ ही माल यातायात व परिवहन के लिये किये गये विकास कार्यों के फलस्वरुप चक्रधरपुर रेल मंडल अबतक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
चक्रधरपुर : रेलवे इलाके से हटेगा अवैध कब्जा, निर्देश
चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलभूमि पर अवैध कब्जा व झुग्गी-झोपड़ियों के मामलों को रेलवे ने गंभीरता से लिया है. रेलमंडल की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में रेल भूमि अवैध कब्जा पर डीआरएम तरुण हुरिया ने रेलभूमि खाली कराने के लिये रेल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. इसके साथ ही नोटिस के बाद भी कांजी हाउस व बंडामुंडा की रेलभूमि खाली नहीं कराने पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता की है. उन्हें झुग्गी-झोपड़ी व अवैध कब्जा करने वालों को रेलभूमि खाली करने का नोटिस देने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है