31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : मुन्ना खान एक बार फिर बने नगर अध्यक्ष

चक्रधरपुर : झामुमो प्रखंड व नगर कमेटी का गठन, केंद्रीय कमेटी ने किया अनुमोदित

Audio Book

ऑडियो सुनें

चक्रधरपुर. जिला संयोजक मंडली द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी पंचायत कमेटियों एवं वार्ड कमेटियों के गठन के बाद केंद्रीय कमेटी को भेजे गये प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है. मालूम रहे कि विगत 5 मार्च को जिला समिति द्वारा केंद्रीय समिति को प्रखंड व नगर कमेटी की सूची अनुमोदन के लिए भेजी गयी थी. केंद्रीय समिति द्वारा केवल टोंटो प्रखंड कमेटी में आंशिक संशोधन की गयी. शेष कमेटियां यथावत है. नवगठित प्रखंड व नगर कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आपके अधीन आने वाले केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र कमेटियों का विस्तार कर लें.

सन्नी उरांव बने चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष

चक्रधरपुर प्रखंड कमेटी का अध्यक्ष विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव को बनाया गया है. श्याम मुंडा, दीकु गागराई, तुरी कोड़ा को उपाध्यक्ष, ताराकांत सिजुई को सचिव, जयसिंह कायम को संगठन सचिव, लोचन महली, प्रभात महतो, सुरेश मुंडा को संयुक्त सचिव तथा सुनील सुंबरुई को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. अमर सिंह बोदरा, राजेश मिंज, प्राण सिंह चांपिया, कश्मीर कांडेयांग, तुराम सामड, बोड़ो जामुदा, सिंगराय जोंको, वीरसिंह हेंब्रम, सुरेश सिंह सामाड, मुकेश महतो, कृष्णा नायक, अर्जुन हांसदा, अनिल कच्छप, सोंगल सोय, बालगोविंद बांदिया, सेलाय मुंडा, मुचराय माहली, सुखलाल लागुरी, कमल किशोर संवैया, लक्ष्मण सुंडी, अनिल सामाड, मुकरु हांसदा, संजीत बांकिरा, जीवन बांकिरा, अरविंद तिग्गा, निरंजन महतो, प्रेम सिंह जामुदा, मो नियाजुद्दीन, सुखदेव प्रधान, अनिल कच्छप, बनबिहारी लोहार, महावीर कच्छप को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. चक्रधरपुर प्रखंड से जिला सदस्य के रूप में विधायक सुखराम उरांव, भुवनेश्वर महतो, प्रदीप महतो, राम लाल मुंडा, विनय प्रधान, सिकंदर पूर्ति को शामिल किया गया है.

कालटेन सिंह बने नगर सचिव

चक्रधरपुर नगर झामुमो का अध्यक्ष मुन्ना खान को बनाया गया है. बुधु गागराई, वेद प्रकाश दास, दीपक पान को उपाध्यक्ष, कालटेन सिंह को सचिव, विकास सिंह को संगठन सचिव, तारुन मुखी, कमाल अख्तर, मो जुनैद को संयुक्त सचिव एवं राजू मल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्य मंडली में समरेश सिंह, मो राशिद, मनीष विश्वकर्मा, पीरुल हक, गोल्डी सिंह, सूरज सिंह, मो सलीम, मो रमीज, रवि राउत, राघवेंद्र प्रसाद, चितरंजन हेंब्रम, लक्ष्मण जामुदा, दीपक पासवान, राजेश शर्मा, दीनबंधु सरकार, मो जावेद, मो अहमद, मो राजा, अमित मंडल, जय प्रकाश दास व आदित्य मंडल को शामिल किया गया है. सांसद श्रीमती जोबा माझी, विधायक जगत माझी. दिनेश जेना, सरवर नेहाल, शहादत हुसैन, बबलू खान, मो अशरफ, राजेश गुप्ता को जिला सदस्य बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel