22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Singhbhum News : मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी तालाबंदी : अभाविप

मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में तीसरे दिन भी तालाबंदी जारी

मनोहरपुर. मनोहरपुर के गोपीपुर स्थित डिग्री कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को भी कॉलेज में तालाबंदी जारी रही. इस मौके पर मौके पर छात्रों ने कहा कि मांगें पूरी तक अपना आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी ओर कॉलेज में तालाबंदी रहने की वजह से तीसरे दिन भी कॉलेज में पठन-पाठन पूर्ण रूप से बाधित रही. छात्रों के इस आंदोलन को पूर्व सांसद और भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने कहा कि यह राज्य सरकार की नाकामी का नतीजा है. राज्य में शिक्षा व्यवस्था के ध्वस्त होने के पीछे मूल रूप से राज्य सरकार जिम्मेवार है. कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार परशुराम सियाल प्राचार्य की बहाली पर कुछ भी बोलने से बचते रहे.

विद्यार्थियों ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि कॉलेज की समस्याओं को कोई सुननेवाला नहीं है. लंबे समय से कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति नहीं की गई है. यहां विषयवार शिक्षकों की कमी है. कॉलेज में पेयजल, स्वच्छता समेत कई सुविधाओं का अभाव है. छात्रों ने बताया कि कॉलेज में ब्लैक बोर्ड तक नहीं है. कॉलेज चालू होने के बाद से आज तक सफाई नहीं की गई है. कॉलेज में सफाईकर्मी नहीं है. कभी-कभार कॉलेज के छात्रों को ही सफाई करनी पड़ती है.

मनोहरपुर डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों को बातचीत के लिए पूर्व प्राचार्य के साथ आने को कहा गया है, ताकि उनकी समस्याओं का हल बातचीत के जरिए निकाला जा सके.

– परशुराम सियाल, रजिस्ट्रार, केयू, चाईबासा

हमलोग वार्ता के लिए कहीं नहीं जायेंगे. विश्वविद्यालय के अधिकारियों को वार्ता के लिए यहां आना होगा. हमलोगों की मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

– तुलसी महतो, छात्र नेता, अभाविप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें