चक्रधरपुर. चक्रधरपुर स्टेशन में लिफ्ट का काम पूरा हो गया है. मार्च के अंतिम सप्ताह तक लिफ्ट चालू हो जायेगा. डीआरएम तरुण हुरिया ने रविवार को चक्रधरपुर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चक्रधरपुर स्टेशन के लिफ्ट निर्माण का जायजा लिया. उन्होंने मार्च तक लिफ्ट को चालू करने का आदेश दिया है. डीआरएम श्री हुरिया के आदेश पर चक्रधरपुर स्टेशन के विकास कार्यों में तेजी आ गयी है. नये वित्तीय वर्ष से पहले कई विकास कार्यों को पूरा किया जाना है. मालूम रहे कि अमृत भारत योजना के तहत चक्रधरपुर स्टेशन में लिफ्ट लगा है. लिफ्ट चालू होने से बीमार, बुजुर्ग व महिला यात्रियों को काफी सुविधा होगी. उन्हें फुटओवर ब्रिज में लंबी सीढ़ी चढ़ना नहीं पड़ेगा. वह आसानी से प्लेटफार्म संख्या एक के लिफ्ट से एफओबी पर व प्लेटफार्म संख्या दो में लगे दूसरा लिफ्ट से उतर सकेंगे.
जीएम अनिल मिश्रा ने विकास कार्यों का लिया जायजा
ट्रेनों के समय पालन व अधिक ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा किया. रेल जीएम ने दौरे के क्रम में चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित राउरकेला व झारसुगुड़ा में चल रहे विकास कार्यों व यार्ड सुधारात्मक कार्यों का जायजा लिया. श्री मिश्रा ने निरीक्षण राउरकेला स्टेशन से शुरू किया. उन्होंने राउरकेला, झारसुगुड़ा गुड्स व पैसेंजर यार्ड के सुधारात्मक कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान रेल परिचालन में सुरक्षा व संरक्षा की दृष्टिकोण से रेल जीएम ने नये प्वाइंटस व नये क्रॉस ओवर का जायजा लिया. इसके अलावे सोगरा से झारसुगुड़ा तक विशेष ट्रेन में विंडो निरीक्षण करते हुये ट्रैक व स्टेशनों में चल रहे विकास कार्यों को जायजा लिया. बताया जाता है कि पिछले दिनों बंडामुंडा के कुकड़ा गेट में प्वाइंटस व नये क्रॉस ओवर डाले गये हैं. इससे यह स्टेशन व यार्ड अब लंबे समय तक के लिए दुरुस्त हो गया है. एडवांस तकनीक के इस्तेमाल से अब ट्रेनों का परिचालन बहुत आसान हो जायेगा. इस मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया व सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.चार जोड़ी मेमू ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रहेंगी रद्द
आद्रा रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा रेल मंडल की चार जोड़ी मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. विभिन्न तिथियों में मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी.इन तिथियों में रद्द रहेंगी ट्रेनें
: 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 17 से 23 मार्च, 68089/68090 मिदनापुर-आद्रा-मिदनापुर मेमू पैसेंजर 17, 21 व 23 मार्च, 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर 17, 19 व 22 मार्च, 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस 17 व 20 मार्च और 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर ट्रेन आद्रा स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है