25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 20 किलो का IED बम बरामद, पत्थर के पांच मोर्चे ध्वस्त

Jharkhand Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों ने बुधवार को नक्सलियों की साजिश नाकाम कर दी. जंगल से पुलिस ने 20 किलो का आईईडी बम बरामद किया है और नक्सलियों के पत्थर के पांच मोर्चों को ध्वस्त कर दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Naxal News: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)-पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में मंगलवार को हुई मुठभेड़ के बाद बुधवार को जराईकेला के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बनाए पत्थर के पांच मोर्चों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान 20 किलो का आईईडी बम बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

जंगल में नक्सलियों की साजिश ऐसे हुई नाकाम


नक्सलियों की साजिश झारखंड पुलिस ने आज नाकाम कर दी. सर्च ऑपरेशन के दौरान जराईकेला के जंगल से 20 KG का एक आईईडी बम, पत्थर के बनाए गए पांच मोर्चे, 1 बैट्री एवं रोजमर्रा के सामान बरामद किए गए. पत्थर के मोर्चों के ध्वस्त कर दिया गया. अभियान में चाईबासा जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 203 BN, 209 BN, सीआरपीएफ 26 BN, 60 BN, 134 BN, 193 BN, 197 BN शामिल थी.

मुठभेड़ के बाद चलाया जा रहा था सर्च ऑपरेशन

नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम राधा पोड़ा के जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने लगातार सर्च अभियान चलाया था. इसी क्रम में बुधवार की दोपहर में राधा पोड़ा जंगल में पत्थर के बनाए गए पांच मोर्चों को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया. बरामद विस्फोटक सामग्री को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया.

नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन


पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने जानकारी दी है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इस सूचना के आलोक में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नक्सल अभियान चलाया जा रहा है और यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Sunita Williams News: कल्पना चावला की दुर्घटना से नासा ने ली थी सीख, बिना क्रू के लौटा था स्टारलाइनर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel