चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) चक्रधरपुर द्वारा संचालित लिटिल पर्ल्स स्कूल व ज्ञानपथ स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समारोह में डीआरएम श्री हुरिया ने कहा कि बचपन का समय महत्वपूर्ण है. उनकी नृत्य व सांस्कृतिक गतिविधियां अभिभावकों को देखने मिल रही है. यह देख मुझे अपना बचपन याद आ गया. उन्होंने बच्चों व स्कूल की शिक्षा की काफी सराहना की. बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किये. डीआरएम ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए मेहनत करें बच्चे. इस मौके पर सर्वो सचिव भारती मीणा, प्राचार्य ओलगा बोस, सह- प्रचार्या तनुजा शुक्ला व स्कूल प्रभारी पूजा चौधरी आदि उपस्थित थे. वर्ष 2023-24 के होनहार विद्यार्थी व प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्री नर्सरी, नर्सरी व केजी के बच्चों को डीआरएम श्री हुरिया ने सम्मानित किया.
बच्चों का नाटक देख अभिभावक हुए अचंभित
नर्सरी, प्री नर्सरी व केजी के बच्चों ने नृत्य व नाटक में बड़े कलाकारों को भी पीछे छोड़ दिया. उनकी नृत्य व नाटक देख अभिभावक भी अचंभित रह गये. प्री नर्सरी, नर्सरी व केजी के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नये-पुराने फिल्मी गानों में नृत्य कर अभिभावकों का खूब मनोरंजन कराया. बताया कि जमाने के साथ साथ गीतों में किस तरह बदलाव आये हैं. बच्चों ने नाटक में बताया कि बच्चों के लिये मोबाइल का अधिक इस्तेमाल घातक हो सकता है. इससे हर माता-पिता को सचेत रहने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है