चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 13वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 25 अप्रैल से बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुरू होगी. ग्रुप लीग एवं सुपर लीग पर आधारित इस प्रतियोगिता के सभी मैच सुबह 7 बजे से प्रारंभ होंगे. यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह दी. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 20-20 ओवरों की होगी. इसमें 11 स्कूलों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इन्हें तीन ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-ए में गत वर्ष की विजेता टीम इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर के अलावा संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय चाईबासा, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा एवं केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर को रखा गया है. इसी तरह ग्रुप-बी में गत वर्ष की उपविजेता टीम संत जेवियर्स स्कूल चाईबासा के अलावा मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया एवं मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय चाईबासा को शामिल किया गया है. जबकि ग्रुप-सी में सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा के साथ संत विवेका स्कूल चाईबासा, उच्च विद्यालय महुलडीहा तथा मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया को जगह दी गयी है.
श्री सिंह ने बताया कि लीग के मुकाबले 25 अप्रैल से 10 मई तक खेले जायेंगे. प्रत्येक ग्रुप में पहले स्थान पर रहनेवाली टीम सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई करेगी. सुपर डिवीजन के मुकाबले 15 से 17 मई तक खेले जायेंगे. सुपर डिवीजन में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला रविवार 19 मई को अपराह्न 3:00 बजे से खेला जाएगा. जिले में 13 मई को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 11 से 14 मई तक कोई मैच नहीं रखा गया है.लेटेस्ट वीडियो
ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 25 से, 11 टीमें लेंगी भाग
13वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 25 अप्रैल से बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुरू होगी.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
