गुवा. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय के नेतृत्व में यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सेल (बीएसएल, बोकारो) के कार्यपालक निदेशक (एचआर) प्रभारी से मुलाकात की. गुवा के सेल कर्मियों, सप्लाई व ठेका श्रमिकों तथा स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए 23 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. इसे लेकर रविवार देर शाम यूनियन कार्यालय में बैठक की गयी. केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने एमडीओ के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि गुवा सेल खदान में एमडीओ को लागू नहीं होने देंगे, चाहे हमें सेल का चक्का जाम क्यों न करना पड़े. श्री पांडे ने कहा कि 20-30 वर्षों से कार्यरत ठेका श्रमिकों को स्थायी करने की मांग है. सप्लाई श्रमिकों को मिल रहा 250 रुपये का इंसेंटिव बढ़ाकर 1000 रुपये किया जाये, चिरिया में मृत या असमर्थ श्रमिकों के आश्रितों को पूर्व की तरह काम पर रखा जाये, सभी श्रमिकों के ग्रेड में वृद्धि करने, श्रमिकों को सपरिवार चिकित्सा पुस्तिका देने, मजदूरों के क्वार्टरों में शौचालय, पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराते हुए नये आवास बनवाने, नर्सों के ग्रेड में बढ़ोतरी समेत अन्य मांगें हैं. इम्तियाज बने संगठन सचिव झारखंड मजदूर संघर्ष संघ का विस्तार करते हुए यूनियन में नये सदस्यों का चयन किया गया. इम्तियाज अंसारी को संगठन सचिव, सावन सांडिल को उप महामंत्री, करण सिंह को उपाध्यक्ष, लक्ष्मी साहू को उप महामंत्री बनाया गया. ये सभी गुवा, चिरिया, किरीबुरु व मेघाहातुबुरु के लिए कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है