22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

West Singbhum News : शवदाह के लिए नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध करायेगा वन विभाग

सांसद, विधायक और मुखिया की अनुशंसा पर ही मिलेगी लकड़ी

Audio Book

ऑडियो सुनें

चक्रधरपुर. वन विभाग द्वारा शव दाह के लिए नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना का उद्घाटन मंगलवार को चक्रधरपुर के चेलाबेड़ा डीपो में प्रमंडलीय प्रबंधक निरंजन कुमार तथा प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल दास द्वारा किया गया. पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, गोइलकेरा और बड़ा जामदा स्थित डीपो से शवदाह के लिए नि:शुल्क लकड़ी दी जायेगी. नि:शुल्क लकड़ी सांसद, विधायक और मुखिया की अनुशंसा पर ही मिलेगा. शवदाह के लिए 2 घन मीटर लकड़ी नि:शुल्क मिलेगा. दो घन मीटर में करीब छह से सात क्विंटल लकड़ी होगा, जो एक शव जलाने के लिए काफी है. गरीब व असहायों को होगा अधिक लाभ नि:शुल्क लकड़ी मिलने से गरीब व असहाय लोगों को शव दाह करने में काफी मदद मिल जायेगी. शवदाह के लिए करीबन तीन क्विंटल लकड़ी की जरूरत होती है. प्रति क्विंटल 7 सौ रुपये की दर से करीब 21 सौ रुपये लगते हैं. ऐसे में गरीबों को शव दाह करने में परेशानी होती है. मौके पर उपस्थित प्रमंडलीय प्रबंधक निरंजन कुमार ने कहा कि यह सरकार की सराहनीय योजना है. पूरे झारखंड में जहां भी वनागार है, वहां सांसद, विधायक और मुखिया की अनुशंसा पर नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल दास ने कहा कि विधानसभा में लकड़ी उपलब्ध कराने की मांग उठी थी. जहां पर वनागार है और जहां नहीं है वहां वनागार बनाना है. शवदाह के लिए नि:शुल्क लकड़ी मिलेगी. इसके लिए सांसद, विधायक और मुखिया की अनुशंसा होनी चाहिए. अनुशंसा रहेगी, तो 2 घन मीटर लकड़ी नि: शुल्क मिलेगी. यह योजना मंगलवार से शुरू की गयी है. पश्चिम सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर के अतिरिक्त मनोहरपुर, गोइलकेरा तथा बड़ाजामदा में यह योजना शुरू की गयी है. उद्घाटन के मौके पर चेलाबेड़ा डीपो के प्रभारी भोला हाजरा, मोहन पांडेय, विनय मिश्रा, अनिल जेठवा, भूपेंद्र प्रधान, फूल कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel