17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी मिला डीजल देने से दर्जनों ट्रक ब्रेकडाउन, चालकों में रोष

पानी मिला डीजल दर्जनों ट्रकों के ब्रेक डाउन हो गया जिसके बाद ट्रक मालिकों ने नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मार्ग स्थित तोड़ेतोपा पेट्रोल पंप पर धरना-प्रदर्शन किया.

नोवामुंडी : पानी मिला डीजल देने से दर्जनों ट्रकों के ब्रेक डाउन होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को आक्रोशित ट्रक मालिकों ने नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मार्ग स्थित तोड़ेतोपा पेट्रोल पंप पर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही डेड इंजन के पार्ट्स बदलने के लिए हर्जाना देने की मांग की. उन्होंने बताया कि ट्रकों के ब्रेक डाउन होने से उन्हें करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

इस दौरान ट्रक मालिकों ने मोबाइल से चक्रधरपुर स्थित पेट्रोल पंप के मालिक महेंद्र सिंह से संपर्क किया. इस पर श्री सिंह ने ट्रक मालिकों को नुकसान की भरपायी करने का भरोसा दिलाया. वहीं मौके पर के प्रबंधक ने भी हर संभव पहल करने का भरोसा दिया. मौके पर मुख्य रूप से लाल बाबू, जितेंद्र सिंह, विक्की प्रजापति, बिजेंद्र कुमार, नन्हे खान, जोगेश ठाकुर समेत अन्य वाहन मालिक मौजूद थे.

इन्होंने किया नुकसान का दावा: प्रभावित ट्रक मालिकों में लाल बाबू 1.80 लाख, जितेंद्र सिंह 35 हजार, विक्की प्रजापति 25 हजार, बिजेंद्र पासवान 35 हजार, नन्हे खान 10 हजार, जोगेश राम 10 हजार, टिपू तीन लाख, संतोष बेहरा 2,0000 रुपये समेत दर्जनों भारी वाहनों को नुकसान पहुंचा है. बताया गया कि कोटगढ़ के संतोष बेहरा नामक वाहन मालिक को दो हजार रुपये क्षतिपूर्ति दे दी गयी. जबकि अधिक राशि वाले वाहन मालिकों को नजरअंदाज कर दिया गया. वाहन मालिकों ने पेट्रोल पंप संचालक पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया.

क्या कहते हैं वाहन संंचालक

वाहन मालिक को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. उनका सारा पैसा वापस कर दिया जायेगा. बारिश का पानी स्टोरेज टंकी में घुसने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.

क्या कहते हैं हाइवा मालिक

सुरक्षात्मक नियमों का उल्लंघन कर पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है. बारिश होने से पंप के आसपास कीचड़ हो जाता है. पंप परिसर का पक्कीकरण नहीं किया गया है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें