23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जैंतगढ़ : बाहर से आ रहे ट्रकों को रोका एनएच-520 पर सैकड़ों वाहन फंसे

क्योंझर जिला ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

सात सूत्री मांगों को लेकर 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी चंपुआ थाना के नारदपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर बैठे हैं ट्रक मालिक, पहले खदानों से 60 फीसदी परिवहन ट्रकों से होता था, अचानक कम किया गया

प्रतिनिधि, जैंतगढ़क्योंझर (ओडिशा) जिले ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही. आंदोलन के दौरान बाहर से खनिज सामान लेकर आ रहे ट्रकों को स्थानीय ट्रक मालिक रोक रहे हैं. ऐसे में लौह अयस्क से लदे सैकड़ों ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर फंसे हैं. दरअसल, ट्रक चालक सभी खदानों से ट्रकों की अधिमान्य डिलीवरी, खनिज उत्पादों का 50 फीसदी सड़क परिवहन और उचित परिवहन दर सहित 7 मांगों को लेकर आंदोलित हैं. एसोसिएशन के सदस्य चंपुआ थाना के नारदपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर बैठे रहे. जिले के सात ट्रक मालिक संघ आंदोलन में शामिल हैं. सुंदरगढ़ जिला कोइड़ा ट्रक मालिक संघ भी इसमें शामिल हो गया है. ट्रक मालिक संघों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. संघ की मांगों के अनुसार, जेएसडब्ल्यू नुआगांव खदान और जेएसपीएल काशिया खदान से परिवहन के लिए किराये का भुगतान, जिले की सभी ओएमसी खदानों से सड़क मार्ग से खनिजों का परिवहन, खदानों से परिवहन के लिए जिला ट्रकों को अधिमान्य लोडिंग और परिवहन शुल्क 50 प्रतिशत, ठेकेदारों से परिवहन का विरोध शामिल है.

आठ यूनियनों के हजारों ट्रक मालिक खदानों पर निर्भर

ट्रक मालिकों ने कहा कि वे कई बार जिला प्रशासन और खननकर्ताओं के समक्ष अपनी मांगें रख चुके हैं. इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन भी मौके पर मौजूद था. मांगों का समाधान निकलने तक आंदोलन जारी रहेगा. आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जायेगा. रेल परिवहन ठप कर दिया जायेगा. खनन क्षेत्र की आठ यूनियनों के हजारों ट्रक मालिक अपनी आजीविका के लिए खदानों पर निर्भर हैं. पहले खनन कंपनियां खनिज उत्पादों का 60 प्रतिशत परिवहन सड़क मार्ग से करती थीं. अब कंपनियां उत्पादों का परिवहन रेलवे, पाइपलाइन आदि से करती हैं.

गलत नीतियों के कारण ट्रक संचालक परेशान:

परिवहन में दोष पूर्ण नीतियों के कारण ट्रक मालिकों को बैंक ऋण का भुगतान करने, कर्मचारियों को भुगतान करने, वाहनों की रखरखाव करने और अपने परिवारों का समर्थन करने में दिक्कतें आ रही हैं. ट्रक व्यवसाय से आजीविका कमाने वाले व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

आंदोलन में ये रहे शामिल

आंदोलन में क्योंझर ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाकांत नाइक, जोड़ा एसोसिएशन के सचिव सुशांत बारिक, उपाध्यक्ष अशोक करुआ, कोषाध्यक्ष राजेश रोशन, ओझा,ओटावा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज महंत, संपादक राजेंद्र बारिक, प्रभास गुप्ता, मोहम्मद नायाब, कार्यक्रम में बड़बिल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सरावगी, सचिव चंद्रगुप्त प्रसाद, ग्वाली भद्र साही एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दत्त, कुइड़ा ट्रक ओनर्स एसोसिएशन और कोर कमेटी के अध्यक्ष देक्शिशा पटनायक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels