चक्रधरपुर. चक्रधरपुर गुरुद्वारा में रविवार को सिख समुदाय के लोगों ने धूमधाम से खालसा सिरजना दिवस बैशाखी का पर्व मनाया. इस अवसर पर गुरुद्वारा में भजन कीर्तन व अखंड पाठ का आयोजन किया गया. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के तत्वाधान में 11 अप्रैल से अखंड पाठ आरंभ हुआ. इसका समापन 13 अप्रैल रविवार को हुआ. कार्यक्रम में सिख समाज के लोग शामिल हुए. रविवार को गुरुद्वारा में ज्ञानी सर्वजीत सिंह द्वारा भजन कीर्तन व अखंड पाठ किया गया. प्रबंधक कमेटी के लोगों ने कहा कि वार्षिक बैसाखी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए समाज के लोग जुटे हैं. ज्ञानी सर्वजीत सिंह ने कहा कि बैशाखी पर्व सिखों के इतिहास व जीवन से जुड़ा है. इस दिन देशभर में सिखों की ओर से पर्व को काफी धूमधाम से मना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं. सिख समाज के लोग एक दूसरे को बैसाखी पर्व की बधाई देते हैं. निशान साहिब की सेवा राजीव छाबड़ा एवं लंगर की सेवा महेन्द्र सिंह खालसा की ओर से दी गयी. इस मौके पर अजीत सिंह, राजीव छाबड़ा, रिकी छाबड़ा, रमेश छाबड़ा, पियुष छाबड़ा, अनमोल, गोल्डी, प्रिंस, मंदीप, मोनु, सोनु कौर, मंजीत कौर, रानी सालुजा, शिल्पा छाबड़ा समेत काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है