चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की अंजुमन इस्लामिया को एक बड़ी सौगात मिली है. विधायक सुखराम उरांव ने संगठन के लिए स्थायी कार्यालय भवन निर्माण की घोषणा की है. यह घोषणा चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के बंगलाटांड़ में आयोजित ईद मिलन समारोह के दौरान की गयी. अंजुमन इस्लामिया के सचिव बैरम खान ने कहा कि विधायक ने पहले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी कार्यालय निर्माण की बात कही थी, लेकिन भूमि उपलब्ध न होने के कारण कार्य आरंभ नहीं हो सका था. अब भूमि चिन्हित कर संबंधित दस्तावेज विधायक को सौंप दिए गए हैं.
विधायक ने दिया सहयोग का आश्वासन
ईद मिलन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि “अंजुमन इस्लामिया का सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान अत्यंत सराहनीय है. संस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक स्थायी कार्यालय भवन अत्यंत आवश्यक था. भवन निर्माण के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा.
भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश
समारोह में आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का भी संदेश दिया गया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि समरेश गुड्डू सिंह, शेष नारायण लाल पप्पू, दानिश जेब, बैरम खान समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है