पश्चिम िसंहभूम में आतंक रहा है िसद्धार्थ का
Advertisement
नक्सली सिद्धार्थ लोहरा व फूल मुंडा का सरेंडर
पश्चिम िसंहभूम में आतंक रहा है िसद्धार्थ का चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) और ओड़िशा में सक्रिय तीन नक्सलियों ने राउरकेला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें रांची के तमाड़ निवासी और पांच लाख का इनामी सिद्धार्थ लोहरा उर्फ भीम उर्फ कृष्णा भी शामिल है. कृष्णा के साथ एक लाख की इनामी फूल […]
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) और ओड़िशा में सक्रिय तीन नक्सलियों ने राउरकेला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें रांची के तमाड़ निवासी और पांच लाख का इनामी सिद्धार्थ लोहरा उर्फ भीम उर्फ कृष्णा भी शामिल है. कृष्णा के साथ एक लाख की इनामी फूल मुंडा उर्फ गुरुबारी (पश्चिम सिंहभूम के छोटानागरा स्थित हाटनाबुरू निवासी) और एक नाबालिग नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. राउरकेला पुलिस मुख्यालय में सोमवार को एसपी अनिरुद्ध सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी.
उन्होंने बताया िक वर्तमान में अनमोल उर्फ समरजी और कुनू देहुरी उर्फ अजय के साथ एडीएस डिवीजन में डीसीएम रैंक पर था. ओड़िशा में पुलिस और माओवादियों के बीच किलो, जामदार, कोइलीझर, साना बालीजोर, संबलपुर व अंगुल जिला तथा झारखंड में हुए मुठभेड़ में वह शामिल रहा था. प्रेस कांफ्रेंस में अतिरिक्त एसपी पीके महापात्र, उपस्थित थे.
पत्नी के सरेंडर के बाद सिद्धार्थ को प्रताड़ित कर रहे थे माओवादी
राउरकेला पुलिस के समक्ष तीनों ने डाले हथियार
आत्मसमर्पण करने वालों में एक नाबालिग भी शामिल
एक लाख का इनामी छोटनागरा निवासी गुरुबारी भी मुख्य धारा में लौटी
समर्पित नक्सलियों से पूछताछ करेगी पश्चिम सिंहभूम पुलिस
राउरकेला में सरेंडर करने वाले तीनों नक्सलियों से पश्चिम सिंहभूम पुलिस पूछताछ करेगी. पश्चिम सिंहभूम के एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि ओड़िशा पुलिस से तीनों नक्सलियों के सरेंडर की सूचना मिली है. तीनों की गतिविधि पश्चिम सिंहभूम जिले के कोल्हान, पोड़ाहाट व सारंडा जंगल में रही है. इस कारण इनसे नक्सली संगठन के संबंध में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. पश्चिम सिंहभूम जिले की एक टीम जल्द तीनों नक्सलियों से राउरकेला जाकर पूछताछ करेगी.
राउरकेला पुलिस ने जिलेटिन व डेटोनेटर किया जब्त
राउरकेला पुलिस ने महुलपदा अंचल में जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में जिलेटिन व डेटोनेटर जब्त किया है. इनमें 30 जिलेटिन, 22 डेटोनेटर और पांच मीटर कोडेक्स तार है. महुलपदा में चले ऑपरेशन के बाद यह बरामदगी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement