बयान नहीं बदलने पर झूठे केस में फंसाया: आरोपी
Advertisement
हत्यारोपी के घर में घुसकर पिटाई व लूट
बयान नहीं बदलने पर झूठे केस में फंसाया: आरोपी नोवामुंडी थाने के एसआइ पर अपराधी से सांठगांठ का आरोप नोवामुंडी : हत्या मामले में जमानत पर रिहा अपराधी जहीर खान ने नोवामुंडी थाने में तारकेश्वर राय, विवेक राय, आकाश राय व अविनाश राय के खिलाफ घर में घुसकर पिटाई तथा 2700 रुपये व घड़ी लूट […]
नोवामुंडी थाने के एसआइ पर अपराधी से सांठगांठ का आरोप
नोवामुंडी : हत्या मामले में जमानत पर रिहा अपराधी जहीर खान ने नोवामुंडी थाने में तारकेश्वर राय, विवेक राय, आकाश राय व अविनाश राय के खिलाफ घर में घुसकर पिटाई तथा 2700 रुपये व घड़ी लूट का मामला दर्ज कराया है. नोवामुंडी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से लूट की राशि और घड़ी नहीं मिली है. पुलिस ने घटनास्थल स्थल से आरोपियों की बोलेरो जब्त किया है. घटना शुक्रवार रात आठ बजे की बतायी जा रही है.
भाई के बयान पर उम्रकैद की सजा हुई, बयान बदलने के लिए धमकाया: इस संबंध में आरोपी तारकेश्वर राय ने बताया कि उसके भाई लालबाबू राय के बयान पर व्यवसायी देवसाम हत्याकांड में जहीर खान और उसके भाई बोंदो को उम्रकैद की सजा हुई थी. इस मामले में जहीर खान को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. वहीं उसका भाई बोंदो जेल में है. इसे लेकर जहीर खान मेरे भाई लालबाबू पर बयान बदलने का दबाव डाल रहा था. उसने बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी.
जुमा के दिन मसजिद से लौटते वक्त उसने मुझे घर बुलाया. वह अपने तीन साथियों के साथ रात आठ बजे उसके घर पहुंचा. वहां बयान बदलने को लेकर दबाव डाला. नहीं मानने पर स्कूल से बच्ची को उठाने की धमकी दी. इसके बाद जहीर ने नोवामुंडी के सब इंस्पेक्टर हारुल खान से सांठगांठ कर फर्जी आरोप में उसे फंसा दिया. वहीं पुलिस उसकी शिकायत नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले जहीर खान नोवामुंडी के सीओ रवि किशोर राम से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement