चक्रधरपुर : जेएलएन कॉलेज पहुंचे प्रति कुलपति डॉ रंजीत सिंह, कहा
Advertisement
गरमी है, परीक्षार्थियों को बार-बार पानी दें
चक्रधरपुर : जेएलएन कॉलेज पहुंचे प्रति कुलपति डॉ रंजीत सिंह, कहा प्रोफेसर व कर्मचारियों की तरह परीक्षार्थियों को भी सुविधा देना प्रबंधन का कर्तव्य चक्रधरपुर : सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ रंजीत कुमार सिंह ने सोमवार को जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले प्रति कुलपति डॉ श्री सिंह […]
प्रोफेसर व कर्मचारियों की तरह परीक्षार्थियों को भी सुविधा देना प्रबंधन का कर्तव्य
चक्रधरपुर : सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ रंजीत कुमार सिंह ने सोमवार को जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले प्रति कुलपति डॉ श्री सिंह ने कॉलेज में चल रही स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा का जायजा लिया. सभी कमरों में जा कर परीक्षार्थियों से कॉलेज प्रबंधन द्वारा दी जारी सुविधाअों को बारे में पूछताछ की. प्रतिकुलपति डॉ श्री सिंह ने केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान से कहा कि जिस तरह प्रोफेसर व कर्मचारियों को कार्यालय में सुविधा मिलती है,
उसी तहत परीक्षार्थियों को भी सुविधा देना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि गरमी के मद्देनजर क्लास रूम में बार-बार पानी चलाया जाये. सभी पंखे दुरुस्त रखें. मौके पर सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्र, दंडाधिकारी जेइ करमवीर सिंह, परीक्षा विभाग के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार, डॉ पी सिओल, प्रो एके त्रिपाठी आदि मौजूद थे.
पार्ट थ्री परीक्षा में 245 परीक्षार्थी हुए शामिल : सोमवार को जेएलएन कॉलेज में चल रही स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. अंतिम दिन 245 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इंटर फर्स्ट इयर की परीक्षा जारी : जेएलएन कॉलेज में इंटर फर्स्ट इयर की परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हो रही है. पहली पाली में अकाउंट्स, फिलोसोफी व फिजिक्स एवं दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा हुई. पहली पाली में कुल 383 व दूसरे में 620 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, इंटर विभाग के इंचार्ज प्रो एके त्रिपाठी ने बारी-बारी से कमरों का निरीक्षण करते रहे. परीक्षा 24 मई को संपन्न होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement