बड़बिल. विस्थापितों को नौकरी देने की मांग
Advertisement
टाटा स्पंज गेट पर बेमियादी धरना शुरू
बड़बिल. विस्थापितों को नौकरी देने की मांग प्लांट निर्माण में कुल 71 परिवारों से 64.46 एकड़ भूमि का हुआ अधिग्रहण बीते नवंबर में नियुक्ति के लिए ग्रामीणों ने किया था आंदोलन बड़बिल : स्थानीय विस्थापितों को नौकरी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण बुधवार को सियान मश्कल अखाड़ा के बैनर तले बिलाइपदा स्थित टाटा स्पंज एंड […]
प्लांट निर्माण में कुल 71 परिवारों से 64.46 एकड़ भूमि का हुआ अधिग्रहण
बीते नवंबर में नियुक्ति के लिए ग्रामीणों ने किया था आंदोलन
बड़बिल : स्थानीय विस्थापितों को नौकरी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण बुधवार को सियान मश्कल अखाड़ा के बैनर तले बिलाइपदा स्थित टाटा स्पंज एंड आयरन प्लांट के मुख्य गेट पर बेमियादी धरना पर बैठ गये. ग्रामीणों का कहना था कि बीते नवंबर में कंपनी के महानिदेशक को पत्र देकर विस्थापितों को शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की गयी थी. इसकी एक प्रतिलिपि जिला प्रशासन को दी थी. इस संबंध में अबतक कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों के मुताबिक वर्ष 1982 से प्लांट के लिए स्थानियों की जमीन कंपनी ने ली, लेकिन आज तक नियुक्ति तक नहीं दी. कुछ उन्हीं लोगों को नियुक्ति दी गयी, जो अधिकारियों के करीबी थे.
अखाड़ा ने एक सूची जारी की है. इसमें बिलाइपदा, लोहंडा व भागलपुर के 71 लोगों से कुल 64.46 एकड़ जमीन अधिग्रहण की गयी. 71 परिवार के एक-एक सदस्य का नाम और शैक्षणिक योग्यता दर्ज है. इसकी प्रतिलिपि कंपनी और जिला प्रशासन को दी गयी है. इस संबंध में कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement