चाईबासा : झींकपानी में चॉकलेट का लालच देकर छह साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी शनिचरा कच्छप उर्फ मुंडा कच्छप को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. वहीं पीड़ित बच्ची का कोर्ट में 164 के तहत बयान कलमबंद किया गया. बच्ची के पिता के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. घटना रविवार की शाम लगभग छह बजे की है. पीड़िता का पिता ने बताया कि उसकी बच्ची शाम को आंगन में खेल रही थी. उसी समय आरोपी शनिचरा ने उसे चॉकलेट देने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया.
सुनसान जगह पर दुष्कर्म करने लगा. बच्ची रोने लगी, तो आरोपी ने उसकी पिटाई की. बात किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए घर तक लाकर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि बच्ची की खोजबीन कर रहे थे. उसी दौरान बच्ची घर आयी. उससे पूछताछ करने पर बच्ची ने आपबीती बतायी. सोमवार की सुबह पिता ने झींकपानी थाना में घटना की लिखित जानकारी दी. घटना की खबर पाकर पुलिस गांव पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची के पिता ने बताया कि इसके पूर्व भी आरोपी ने इस तरह के घिनौनी हरकत की है.