10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माइंस के ऑडिट बैलेंस शीट की होगी जांच

उपायुक्त ने माइंस कंपनियों के सीएसआर कार्य का लिया ब्योरा टाटा स्टील व रुंगटा माइंस को ग्रीन जोन में रखा गया सेल की चारों खदान व एसीसी झींकपानी ने येलो जोन में जगह बनायी माइंस कंपनियों को सीएसआर कार्य में सुधार लाने का आदेश चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बुधवार को समाहरणालय […]

उपायुक्त ने माइंस कंपनियों के सीएसआर कार्य का लिया ब्योरा

टाटा स्टील व रुंगटा माइंस को ग्रीन जोन में रखा गया
सेल की चारों खदान व एसीसी झींकपानी ने येलो जोन में जगह बनायी
माइंस कंपनियों को सीएसआर कार्य में सुधार लाने का आदेश
चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में डिस्ट्रिक सीएसआर काउंसिल कमेटी की त्रिमासिक समीक्षा बैठक की. इसमें डीसी ने निर्वाह इंडेक्स के तहत माइंस कंपनियों के सीएसआर कार्यों की जांच की. इसमें रुंगटा माइंस व टाटा स्टील को ग्रीन जोन में रखा गया. सेल की चारों खदान व एसीसी झींकपानी ने आंशिक सुधार के साथ येल्लो जोन में जगह बनायी.
शेष माइंसों को रेड जोन में रखते हुए डीसी ने सीएसआर कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी. बैठक में ओड़िशा मैंगनीज, अनिल खिरवाल व शाह ब्रदर्स से कोई प्रतिनिधि नहीं आया था. इन तीनों कंपनियों ने सीएसआर रिपोर्ट भी नहीं भेजी थी. डीसी ने तीनों माइंस कंपनियों को शोकॉज करते हुए ऑडिट बैलेंस शीट के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया. डीसी ने तीनों माइंस कंपनियों का ऑडिट बैलेंस शीट की जांच करने का आदेश दिया.
गोद लिये गये गांवों में नहीं दिख रहा परिवर्तन, सुधार करें: सेल की मेघाहातुबुरू व किरीबुरू माइंस ने जिन गांवों को गोद लिया है, उन गांवों में शिक्षा की स्थिति काफी खराब है. डीसी ने इसमें सुधार लाने का आदेश दिया. नोवामुंडी के बड़ापासेया बस्ती में चेकडैम से लालपानी जा रहा है. बरसात में प्राय: यह समस्या बढ़ जाती है. डीसी ने बरसात आने से पहले सुधार लाने का आदेश दिया.
12 करोड़ से नोवामुंडी में बनेगा सामुदायिक शौचालय
बैठक में तय हुआ कि टाटा स्टील नोवामुंडी में 12 करोड़ रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण करेगी. चाईबासा-चक्रधरपुर रोड में रुंगटा माइंस की ओर से सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा. सेल चिड़िया को गोद लिये गये गांव की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें