नोवामुंडी. टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने झुमाया
Advertisement
सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए…
नोवामुंडी. टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने झुमाया एक से बढ़कर एक रोमांटिक गानों पर रातभर झुमते रहे लौहांचल के लोग जगन्नाथपुर के विधायक गीता कोड़ा ने गायक कुमार सानू को किया सम्मानित कुमार सानू को सुनने के लिए मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ था नोवामुंडी : सांसों की जरूरत […]
एक से बढ़कर एक रोमांटिक गानों पर रातभर झुमते रहे लौहांचल के लोग
जगन्नाथपुर के विधायक गीता कोड़ा ने गायक कुमार सानू को किया सम्मानित
कुमार सानू को सुनने के लिए मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ था
नोवामुंडी : सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए… से शुरू होकर एक से बढ़कर एक रोमांटिक गीतों की धुन पर नोवामुंडी के लोग रविवार की रातभर झूमते रहे. बॉलीवुड में रोमांटिक गीतों से अपनी पहचान बनाने वाले व एक दिन में 28 गीत गाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने वाले प्ले बैक सिंगर कुमार सानू ने अपनी गायकी से रातभर लोगों को बांधे रखा. नोवामुंडी के टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बॉलीवुड के धड़कन संगीतकार कुमार सानू ने रोमांटिक गीतों की झड़ी लगा दी.
फिल्म ‘आशिकी’ का सुपरहिट गीत सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए, बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए… से शुरुआत की. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उपस्थित संगीत प्रेमी झुमने व नाचने लगे. कुमार सानू को सुनने के लिए मैदान खचाखच भरा हुआ था. कुमार सानू जबतक माइक थामे रहे, तबतक लोग टस से मस नहीं हुए.
युवा पीढ़ी के साथ बुजुर्ग भी सुनने पहुंचे
कुमार सानू को सुनने के लिए युवा पीढ़ी के साथ बुजुर्ग भी जुटे थे. सुदूर ग्रामीण इलाके में रोमांटिक गीतों के बादशाह गायक कुमार सानू के कार्यक्रम करने पर लोगों ने खुशी जतायी. इसके पूर्व जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा ने शॉल ओढ़ाकर कुमार सानू को मंच पर सम्मानित किया. विधायक ने इस कार्यक्रम के लिए टाटा स्टील ओएमक्यू डिवीजन नोवामुंडी के महाप्रबंधक पंकज सतीजा की सराहना की. कुमार सानू को सुनने के लिए झारखंड के समीपवर्ती ओड़िशा समेत पूरे लोहांचल और चाईबासा से लोगों की भीड़ उमड़ी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement