चक्रधरपुर : आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में रविवार को कमांडेंट पीसी गुप्ता के नेतृत्व में वीर शहीदों को नमन कर शौर्य दिवस मनाया गया. मौके पर कमांडेंट श्री गुप्ता ने कहा कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के गुजरात के रण क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा दिये गये वीरता के परिचय पर प्रकाश डाला.
जवानों की वीरता कादरपुर स्थित संग्रहालय में शोभा बढ़ा रही है. सरदार व टॉक पोस्ट पर मुट्ठी भर जांबाजों द्वारा लिखी गयी वीरगाथा उत्कृष्ट स्थान रखती है. प्रत्येक वर्ष नौ अप्रैल को सीआरपीएफ शौर्य दिवस के रूप में मनाती है. इस दौरान कैंप में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बड़ाखाना का आयोजन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में सीआरपीएफ 60 बटालियन के अधिकारी व जवान मौजूद थे.