चाईबासा : एसीसी झींकपानी प्लांट में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए फ्रांस से लाफार्ज होल सिम कंपनी के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी मिस्टर पड़रीक्ट रविवार को एक दिवसीय दौरे पर झींकपानी पहुंचे. उन्होंने सीमेंट फैक्टरी के भीतर सभी तरह की सुरक्षा मानकों की जांच की. इसकी जांच रिपोर्ट वे फ्रांस स्थित कंपनी प्रबंधन को सौपेंगे.
मिस्टर पड़रीक्ट इसके बाद ओड़िशा बरगढ़ स्थित प्लांट का दौरा करेंगे. मिस्टर पड़रीक्ट हवाई यात्रा करते हुए पहले कोलकाता पहुंचे. वहां से हावड़ा-बड़बिल एक्सप्रेस से चाईबासा पहुंचे. उन्होंने बातों ही बातों में यहां के लोगों की तारीफ की. चाईबासा स्टेशन पर उन्हें रिसीव करने के लिए झींकपानी एसीसी के दो पदाधिकारी पहुंचे थे. ज्ञात है कि एसीसी को लाफार्ज होल सिम कंपनी ने अधिग्रहण कर लिया है.