13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवा सेल क्लब में 81वां उत्कल दिवस मना, डीजीएम ने कहा

गुवा : एकता एेसी मिसाल है, जिससे हर असंभव कार्य को संभव किया जा सकता है. ओड़िशा का स्वतंत्र होना इसका एक उदाहरण है. उक्त बातें गुवा अयस्क खान के डीजीएम बीके गिरी ने शनिवार की शाम गुवा सेल क्लब में आयोजित 81वां उत्कल दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं. उन्होंने कहा कि ओड़िशा […]

गुवा : एकता एेसी मिसाल है, जिससे हर असंभव कार्य को संभव किया जा सकता है. ओड़िशा का स्वतंत्र होना इसका एक उदाहरण है. उक्त बातें गुवा अयस्क खान के डीजीएम बीके गिरी ने शनिवार की शाम गुवा सेल क्लब में आयोजित 81वां उत्कल दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं. उन्होंने कहा कि ओड़िशा को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मधुसूधन दास और गोपबंधु दास ने खुद को समर्पित कर दिया था. उनके बलिदान के कारण हम उत्कल दिवस मना रहे हैं.

सम्मानित अतिथि श्रीमती स्वागता विश्वास ने उत्कलमनी गोपबंधु दास और मधुसूदन दास की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके पूर्व अतिथियों ने दीप जलाकर व दोनों महापुरुष के फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. ओड़िशा के संबलपुर से आये कलाकारों ने नृत्य-संगीत पेश कर लोगों का मन मोहा. डीएवी स्कूल, इस्को मिडिल स्कूल व ओड़िया हाई स्कूल के बच्चों ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी. मौके पर दुचा टोप्पो, एससी दास, सुभाष दास, शशिभूषण लाल, प्रदीप कुमार साहू, सुमित्रा कुमारी, ममता दास, कविता देवांगन सहित शिक्षक व सेल के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें