चक्रधरपुर : जाति के विकास से ही समाज का विकास संभव है. ओड़िया समेत 11 भाषाओं को द्वितीय राजभाषा का दर्ज दिलाने के बाद इनके विकास के लिए सीएम से वार्ता की जा रही है. उक्त बातें उत्कल दिवस सह उत्कलमणि विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कही. उन्होंने कहा कि सभी स्टेशनों व प्लेटफॉर्म में ओड़िया व हो भाषा में नाम लिखने के लिए डीआरएम से कहा गया है.
शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाया गया. श्री गिलुवा ने कहा कि ओड़िया शिक्षकों का मानदेय संताेषजनक नहीं है. सरकार से वार्ता कर शिक्षकों को पारा शिक्षक की तर्ज पर मानदेय दिया जायेगा.
उत्कलमणि विद्या मंदिर उवि में भवन बनाने के लिए डीआरएम से वार्ता कर अनुमति ली जायेगी. इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री गिलुवा, विशिष्ट अतिथि झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, ओड़िया समाजसेवी डॉ लक्ष्मीकांत मोहांती, ओड़िया भाषा साहित्य के लेखक प्रबोद्ध कुमार मिश्र, उत्कल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप्त कुमार दास, उत्कल सम्मेलनी के
अध्यक्ष सरोज कुमार प्रधान आदि ने संयुक्त रूप से पंडित गोपो बंधु दास, पंडित गोदाबरिश मिश्र व मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद अतिथियों ने उत्कल एसोसिएशन के नये भवन का फीता काट कर उदघाटन किया. इस दौरान स्कूल परिवार व ओड़िया समाज द्वारा वंदे उत्कल जननी गीत प्रस्तुत किया गया.
इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सदानंद होता, पीके नंदा, प्रधानाध्यापक गोकुलचंद्र महतो, कुसूम मंजरी दास, जेजे षाड़ंगी, अरविंद प्रधान, आदित्य साहु, रीना साहु, प्रणव मिश्र, सुभाष बेहरा, सनातन विंधाणी, अंबिका दीक्षित, सुशांत मोहांती, अनिल कुमार देहुरी, चंदन शर्मा, पी कुंभकार, एन नागमणी, श्रवानी महतो, मनोरमा चौरसिया, मदन कच्छप समेत काफी संख्या में ओड़िया समाज के लोग व छात्र उपस्थित थे.
भाषा को जीवित रखने के लिए एकजुट हो : षाड़ंगी : झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा कि भाषा को जीवित रखने के लिए ओड़िया समाज के लोग एकजुट हों. भाषा से ही मनुष्य की पहचान है.
मातृ भाषा में करें पढ़ाई : नायक
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि ओड़िया समाज के लोग मातृ भाषा में पढ़ाई करें, ताकि भाषा वंचित न हो. उन्होंने कहा कि सरकार वर्ग एक से पांच तक की परीक्षा में प्रश्न पत्र ओड़िया भाषा में दे. इस संबंध में पार्टी के साथ मिल कर सरकार से वार्ता की जायेगा.
वार्षिक खेलकूद के सफल प्रतिभागी पुरस्कृत
समारोह में वार्षिक खेलकूद के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इसमें बसंत साहु, जय मुंडा, आयुष देहुरी, विजय गोप, रेखा महतो, सुमित्रा सोय, लवली सामाड, करीना लकड़ा, आकाश नायक, राजेंद्र नायक, प्रफुलो नायक, संध्या मुंडा, ओम प्रकाश महतो, संजय बिरूली, बीरू गोप, करीना लकड़ा, सानिया देव, आशीष कसेरा, आनंद मोदक, नीलिमा नायक, प्यारी सुंडी, प्रिया बाजरा, कुमकुम मुखी, बसंत साव, भीम चरण माझी, गोविंद केराई, रवींद्र सांडिल, पवन तुरी, रिया गागराई, रेखा महतो आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.