सोनुवा थाना क्षेत्र के भालुमारा की घटना
Advertisement
सास की हत्या बहू गिरफ्तार
सोनुवा थाना क्षेत्र के भालुमारा की घटना सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत भालुमारा गांव में बहू ने सास की हत्या कर दी. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद सोनुवा पुलिस ने बुधवार सुबह मृतक मेचो सुंडी (60) के शव को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी बहू सुखमती सुंडी (30) […]
सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत भालुमारा गांव में बहू ने सास की हत्या कर दी. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद सोनुवा पुलिस ने बुधवार सुबह मृतक मेचो सुंडी (60) के शव को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी बहू सुखमती सुंडी (30) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइसाई निवासी जरवा सुंडी की पत्नी सुखमती सुंडी करीब आठ-दस दिन पहले अपने तीन बच्चों के साथ मायके बाईसाई के बगल वाले गांव भालुमारा गयी हुई थी.
इधर, मंगलवार को सास मेचो सुंडी बहू के मायके पहुंच गयी और अपने पोता-पोती को वापस घर ले जाने की बात कहने लगी. इसी बात को लेकर मंगलवार दोपहर को सास-बहू में झगड़ा हो गया. इस दौरान बहू सुखमती ने अपनी सास मेचो को डंडे से मारकर घायल कर दिया. इसके बाद घायल अवस्था में मेचो अपने घर बाईसाई लौट आयी. जहां मंगलवार रात को उसकी मौत को गयी. सुखमती ने पुलिस के सामने अपनी गुनाह कबूल लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement