13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख का गांजा जब्त

बड़ालगड़ा गांव में नदी किनारे झाड़ी से मिला चाईबासा : मंझारी प्रखंड के बड़ालगड़ा गांव में गांजे की तलाश में गयी पुलिस को फिर से बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गांव के पास से बहने वाली लगड़ा-बरकुंडिया नदी के किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखी गयी 600 किलो गांजा बरामद किया है. हालांकि इस मामले […]

बड़ालगड़ा गांव में नदी किनारे झाड़ी से मिला

चाईबासा : मंझारी प्रखंड के बड़ालगड़ा गांव में गांजे की तलाश में गयी पुलिस को फिर से बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गांव के पास से बहने वाली लगड़ा-बरकुंडिया नदी के किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखी गयी 600 किलो गांजा बरामद किया है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है. जब्त माल की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी जा रही है. इससे पूर्व सोमवार को गांव के पांच घरों में किये गये छापामारी में पुलिस को 720 किलो गांजा मिला था. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुयी थी. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि गांव के अन्य कई घरों में भी गांजा रखा हुआ है.
इसी सूचना को आधार बनाते हुये डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में बुधवार की शाम पुलिस की एक टीम फिर से छापामारी करने गांव पहुंची थी. इस क्रम में गांव के कई ग्रामीणों से पूछताछ की गयी. लेकिन कोई कुछ कहने को तैयार नहीं था. जिसके बाद पुलिस संदेह के आधार पर कई घरों की तलाशी ली थी. लेकिन किसी भी घर से गांजा बरामद नहीं हुआ था. जिसके कारण पुलिस की टीम खाली लौट रही थी. इस बीच गांव के मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की ग्रामीणों ने भारी मात्रा में
गांजा को लगड़ा-बरकुंडिया नदी के किनारे स्थित झाड़ियों में छुपाया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने नदी के किनारे सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को गांजा का खेप बरामद हो गया. जब्त माल के लगभग 6 क्विंटल होने की बात कही जा रही है. जिसका बाजार मूल्य अनुमानिक 20 लाख के करीब बताया जा रहा है. पुलिस ने जब्त माल बोरे में भर कर ट्रक के जरिये चाईबासा ले आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें