मनोहरपुर : मनोहरपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ-साथ राजस्व वसूली के लिए विभाग मुस्तैद है. इसके तहत शहरी क्षेत्रों में तार व खंभों को बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के बैंक रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, कपड़ा पट्टी एवं बिरसा मिनी चौक आदि जगहों पर तार बदलने का काम किया जा रहा है.
इस वजह से संबंधित क्षेत्रों की बिजली सुबह से शाम तक काटी जा रही है. दूसरी ओर अवैध कनेक्शन काटने का काम भी जारी है, इसकी जानकारी देते हुए विभाग के जेइ शंकर सवैंया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे वैसे उपभोक्ता जिनका बकाया पांच हजार या इससे अधिक है, उनका कनेक्शन को काटा जा रहा है. मनीपुर,डोंगाकाटा, घाघरा
, बड़पोस, ढीपा समेत अन्य गांवों में कुल 97 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये हैं. श्री संवैया ने बताया कि बिना बकाया जाम किये दोबारा कनेक्शन जोड़ने के मामले में मनीपुर व डोंगाकाटा के एक-एक उपभोक्ता पर मामला भी दर्ज किया जा चुका है. बताया कि बकायेदारों को बकाया राशि ससमय जमा करने पर विभाग की ओर से छूट भी मिल सकती है.